UPSC Prelims Exam: 95+ जाएगा कटऑफ, एक्सपर्ट ने कहा- इससे ज्यादा है तो जुट जाएं मेन्स की तैयारी में

रविवार को यूपीएससी प्रिलिस का आयोजन शहर व आसपास के कुल 30 केंद्रों में किया गया। 56.9 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। पेपर देने छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों समेत एमपी से भी कैंडिडेट्स पहुंचे थे।

जीएस का पेपर सुबह 9.30 से 11.30 और सीसेट दोपहर 2.30 से 4.30 तक रहा। पेपर देकर निकले युवाओं ने बताया कि पिछली साल की तुलना में पर्चा सरल रहा। एक्सपर्ट की मानें तो दोनों पेपर सरल थे, इसलिए कटऑफ बढ़ने की संभावना है। इसलिए 95 से 100 नंबर मिलने की उम्मीद हो तो मेंस की तैयारी में जुट जाना चाहिए। पिछले साल का कटऑफ 75.41 था।

भारतीय राज व्यवस्था से ज्यादा सवाल

एक्सपर्ट हामिद खान ने बताया, ज्यादातर सवाल भारतीय राज व्यवस्था से पूछे गए। सबसे कम सवाल इतिहास के रहे। अली ने कहा कि यूपीएससी की रणनीति रहती है कि कोचिंग करने वालों को डॉमिनेट किया जाए। इसलिए करेंट अफेयर्स भी कम पूछे जाते हैं। भारतीय राजव्यवस्था के बाद भूगोल और विज्ञान के सवाल पूछे गए थे।

फैक्ट फाइल

रजिस्ट्रेशन 11317

प्रजेंट 6439

अब्सेंट 4878

परसेंट 56.9

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button