कैबिनेट विस्तार को लेकर दिल्ली में मंथन, मुख्यमंत्री साय हुए रवाना, राष्ट्रीय अध्यक्ष से करेंगे मुलाकात

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शुक्रवार दोपहर 2.20 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम भी नई दिल्ली में करेंगे। माना जा रहा है कि रात में ही सीएम साय भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे।

सीएम साय को इस सप्ताह दूसरी बार दिल्ली जा रहे हैं। पहले दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात किए थे। उस समय भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात का कार्यक्रम था। लेकिन, जेपी नड्डा की व्यस्तता के चलते उनसे सीएम की मुलाकात नहीं हो पाई थी।

इस कारण से कैबिनेट में मंत्री को दो रिक्त पदों पर किसे मंत्री बनाना है इस संबंध में चर्चा नहीं हो पाई थी। दूसरे दौरे में राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा करेंगे और नाम भी फाइनल करेंगे। बताया जाता है कि एक दो मंत्रियों को भी हटाए जाने की चर्चा है, इस बारे में भी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से चर्चा करेंगे।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button