CBSE Exam: 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा शुरू, जानें कब तक आएगा परिणाम
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की सप्लीमेंट्री परीक्षा की शुरुआत सोमवार से हो गई। इसके लिए इस साल केंद्रीय विद्यालय दुर्ग और डीएवी हुडको को केंद्र बनाया गया है। परीक्षा में करीब 1700 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। पहले दिन सोमवार को कक्षा 12वीं के सभी विषयों की कंपार्टमेंट परीक्षाएं कराई गई। बोर्ड ने कक्षा 12वीं के लिए सिर्फ एक दिन ही परीक्षा कराने का निर्णय लिया है, जबकि कक्षा 10वीं के विषयों की परीक्षाएं 22 जुलाई तक जारी रहेंगी। बोर्ड के निर्देश से इस बार सप्लीमेंट्री परीक्षा देने आ रहे बच्चों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
कक्षा 10वीं की परीक्षाएं सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक होगी। आखिरी दिन 22 जुलाई को कप्यूटर एप्लीकेशन एंड आईटी की परीक्षा 10.30 से 12.30 बजे तक चलेगी। सेंट्रल बोर्ड ने 13 जून को बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित किया था, जिसमें कक्षा 10वीं और 12वीं के करीब 1700 बच्चे सप्लीमेंट्री आए थे।
15 दिन में आएंगे रिजल्ट
सीबीएसई ने कहा है कि सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों के रिजल्ट आखिरी एग्जाम से 15 दिनों के भीतर जारी हो जाएंगे। इनमें उत्तीर्ण होने वालों को स्कूलों में दाखिला भी दिया जाएगा।
हालांकि इस बीच उनको अपना कोर्स कंपलीट करना होगा। छात्रों के पास यह आखिरी मौका होगा, जिसमें उनको पास होना होगा। इस परीक्षा में सप्लीमेंट्री के अलावा श्रेणी सुधार के लिए भी बच्चे शामिल हुए हैं।