Advertisement Here

24 जुलाई को कांग्रेस का विधानसभा घेराव, कांग्रेस अध्यक्ष बैज ने कहा- पूरी ताकत के साथ करेंगे प्रदर्शन

राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में कांग्रेस ने 24 जुलाई को विधानसभा घेराव का ऐलान किया है। इसे सफल बनाने के लिए जिलों में बैठकों का दौर जारी है। इसी के तहत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने शुक्रवार को रायपुर और धमतरी में बैठक की। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सभी पूरी ताकत के साथ विधानसभा घेराव के कार्यक्रम को सफल बनाए।

प्रदेश अध्यक्ष बैज ने कहा, यह विधानसभा घेराव राज्य के नागरिकों की रक्षा के लिए आवश्यक है। सरकार नागरिकों की सुरक्षा के प्रति उदासीन है। सरकार को मजबूर करेंगे की वह राज्य की कानून व्यवस्था को सुधारे। भाजपा के राज में शांत छत्तीसगढ़ अशांत हो गया है। अराजकता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि अपराधी इतने ज्यादा बेलगाम हो गए है कि राज्य में एसपी कलेक्टर कार्यालय जलाये जा रहे है। मॉब लिंचिंग हो रही है।

थाने में चाकूबाजी हो रही सरकार सुशासन का राग अलाप रही। नागरिको को भय के माहौल जीवन जीना पड़ रहा है। इस बैठक में पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू, विकास उपाध्याय, राजेंद्र तिवारी, प्रतिमा चंद्राकर, गिरीश दुबे, एजाज ढेबर, प्रमोद दुबे, सुबोध हरितवाल, आकाश शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button