Advertisement Here

CG Weather Update: मौसम विभाग का बड़ा अपडेट, 7 अगस्त तक होगी धुआंधार बारिश, आईएमडी का अलर्ट

CG Weather Update: प्रदेश में बारिश का सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव का क्षेत्र ​फिर से झमाझम बारिश कराएगा। हालांकि आज रायपुर समेत अन्य जिलों में बादल खुलने से तापमान में बढ़ोतरी हुई है। वहीं शुरू मानसून के सेकंड फेज में बारिश एक बार फिर से कहर बरपाने को तैयार है।

पिछले 10 सालों से बारिश को ट्रेंड

प्रदेश में पिछले 10 सालों में अगस्त में भारी से अतिभारी बारिश का ट्रेंड रहा है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हो तो 3 से 4 दिनों तक कई स्थानों पर भारी पानी गिरता है। इस माह औसतन 16 दिन रेनी डे होता है।

जबकि रायपुर में 14 दिन बारिश होती है और एक माह में 334 मिमी पानी गिर जाता है। मौसम विभाग के अनुसार इस बार भी ऐसा ही ट्रेंड रहने की संभावना है। यानी अगस्त में पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश होगी। मानसून का सीजनल कोटा 1050 से 1100 मिमी इस माह पूरा होने की संभावना है।

औसत से ज्यादा बारिश

अगस्त में भारी बारिश होने की शुरुआत इस साल भी हो गई है। इस माह के पिछले तीन दिनों में अच्छी बारिश हुई है। यही कारण है कि प्रदेश में औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है। इस बार बादल दक्षिण छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा बरस रहा है। अभी छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा संभाग में औसत से 40% कम बारिश हुई है। रायपुर में भी सामान्य से 7% ज्यादा बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार अगस्त में गर्जना का औसत दिन 2 से 3 है। यानी इस माह ज्यादा गड़गड़ाहट भी होती है। इससे बिजली गिरने की संभावना बढ़ जाती है।

7 अगस्त तक झमाझम बारिश के आसार

विशेषज्ञ का कहना है कि 7 अगस्त तक प्रदेश के कई जिलों में मानसून सक्रिय होकर झमाझम बारिश जारी रखेगा। इसके बाद बारिश की गतिविधियों में कमी संभावित है। बंगाल की खाड़ी में एक्टिव सिस्टम दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ को बारिश से भिगोएगा। इसके साथ ही ओडिशा के तटिय क्षेत्र पर बने लोकल सिस्टम से भी मानसून की हवाओं को बल मिलेगा और इससे बारिश बनी रहेगी।

देखें कहां कितनी हुई वर्षा
प्रदेश में 1 जून से अब तक 670.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। बीजापुर में सर्वाधिक 1504.7 मिमी और सरगुजा में सबसे कम 309.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। अन्य जिलों में सूरजपुर में 538.0 मिमी, बलरामपुर में 834.3 मिमी, जशपुर में 507.1 मिमी, कोरिया में 550.0 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 568.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

इसी प्रकार, रायपुर में 598.5 मिमी, बलौदाबाजार में 741.2 मिमी, गरियाबंद में 646.4 मिमी, महासमुंद में 499.2 मिमी, धमतरी में 667.8 मिमी, बिलासपुर में 621.2 मिमी, मुंगेली में 668.4 मिमी, रायगढ़ में 548.1 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 342.8 मिमी, जांजगीर-चांपा में 597.0 मिमी, सक्ती 513.7 कोरबा में 775.4 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 598.3 मिमी, दुर्ग में 440.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

कबीरधाम में 547.6 मिमी, राजनांदगांव में 747.8 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 852.7 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 516.9 मिमी, बालोद में 801.1 मिमी, बेमेतरा में 413.0 मिमी, बस्तर में 734.4 मिमी, कोण्डागांव में 743.7 मिमी, कांकेर में 962.4 मिमी, नारायणपुर में 854.4 मिमी, दंतेवाड़ा में 884.0 मिमी और सुकमा में 1000.1 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button