हरेली तीज आज, नागपंचमी पर्व 9 को मनाया जाएगा
हरेली तीज का उत्सव बुधवार को सुहागिनें भगवान शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना और कजरी गीत गाते हुए मनाएंगी। पंडितों के अनुसार इस तीज का उतना ही महत्व है जितना हरतालिका तीज का। हरियाली तीज पर विवाहित महिलाएं अपने पति की सलामती और लंबी उम्र के लिए व्रत रखकर उत्सव मनाती हैं। यह तिथि सावन मास शुक्लपक्ष की तृतीया तिथि पर मनाने की परंपरा है। नागपंची का पर्व 9 अगस्त को मनेगा।
पंडित चंद्रभूषण शुक्ला के अनुसार हरियाली तीज को सिंघारा तीज भी कहा जाता है। यह त्योहार देवी पार्वती और भगवान शिव के साथ उनके मिलन को समर्पित है। यह उस दिन की याद में मनाया जाता है जब शिव ने पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया था, जिसके कारण पार्वती को ’तीज माता’ के रूप में जाना जाने लगा। हरियाली तीज उत्तर भारतीय राज्यों में बड़े उत्साह के साथ मनाई जाती है, जिसे पंजाब में तीयां और राजस्थान में शिंगारा तीज के नाम से जाना जाता है।