Advertisement Here

बैंकों में हर तीसरा खाता महिला का.. लेकिन जमा रकम में पांचवां हिस्सा

नई दिल्ली. देश के बैंकों में हर तीसरा खाता महिला के नाम है लेकिन धन का सिर्फ पांचवां हिस्सा ही महिलाओं के खाते में जमा है। इससे पता चलता है कि देश में महिलाओं और पुरुषों के बीच वित्तीय असमानता है। यह खुलासा हाल में जारी राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की रिपोर्ट में हुआ।

रकम महिलाओं के खाते में कुल जमा की 20.8%

महिलाओं के नाम खाते 36.4%

39 लाख करोड़ जमा है महिलाओं के खाते में

एनएसओ रिपोर्ट के मुताबिक शहरी इलाकों में रकम को लेकर बरता जा रहा है अधिक भेदभाव।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button