सीएसवीटीयू की पहल, खिलाड़ियों को देगा ऊर्जा भत्ता, एनर्जी ड्रिंग समेत कई सुविधाएं, देखें
छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (सीएसवीटीयू) प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय बन गया है, जिसमें खिलाड़ियों को ऊर्जा भत्ता भी मिलेगा। इस कॉन्सेप्ट के तहत खिलाड़ियों को खेल के पहले एनर्जी ड्रिंग आदि दिए जा सकेंगे। इसके लिए उन्हें दैनिक भत्ते के अतिरिक्त 50 रुपए ऊर्जा भत्ता के तौर पर मिलेंगे। इसके अलावा सीएसवीटीयू खेल प्रशिक्षण में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को भी 125 रुपए प्रति दिन के हिसाब से दिए जाएंगे। निर्णय मंगलवार को हुई खेल समिति की बैठक में लिया गया।
कॉलेजों में एडमिशन के दौरान पहले जहां सीएसवीटीयू विद्यार्थियों से खेल शुल्क के तौर पर 150 रुपए वसूलता था, वहीं इसमें वृद्धि कर इस शुल्क को 250 रुपए कर दिया गया है। पहले तक खेल शुल्क का 150 रुपए पूरा सीएसवीटीयू खुद रखता था। कॉलेजों को अलग से खेलों के लिए कोई राशि नहीं दी जाती थी। अब इस नियम में बदलाव कर दिया गया है। अब छात्रों से लिए जाने वाले 250 रुपए में से 150 रुपए सीएसवीटीयू को जाएंगे, जबकि शेष बचे 100 रुपए कॉलेज को मिलेंगे।
अब रूमाल झपट्टा भी खेल
सीएसवीटीयू की खेल प्रतियोगिताओं में अब देसी खेल रुमाल झप्पटा, पिठूल, गेडी को भी प्रतियोगिताओं मे शामिल किया गया। इसके अलावा सत्र 2023-24 में आयोजित खेलों की संख्या व टेकफेस्ट (युवा उत्सव) में 12 की जगह 16 विधाएं शामिल रहेंगी।
वर्सन .
प्लेइंग किट की राशि बढ़ी
सीएसवीटीयू अपने खिलाड़ियों को पहले ट्रैकसूट और प्लेइंग किट के तौर पर दो हजार रुपए की राशि उपलब्ध कराता था। इस राशि में अब 300 रुपए की बढ़ोतरी करते हुए इसे 2300 रुपए किया गया है। यह राशि सिर्फ उन खिलाड़ियों को मिलेगी जो ईस्ट जोन प्रतियोगिताओं का हिस्सा बनेंगे। इसके अलावा कोच मैनेजर को भी भत्ते के तौर पर दो हजार रुपए विधि सम्मत कर दिया गया है।
विश्वविद्यालय ने खेल समिति की बैठक में खेलों के लिए नियम कायदे तय कर दिए हैं। क्रीडा शुल्क में सौ रुपए की वृद्धि की गई है। पहली बार अब कॉलेजों को भी क्रीडा शुल्क दिया जाएगा।
डॉ. एसआर ठाकुर, खेल प्रभारी, सीएसवीटीयू