Advertisement Here

ट्रैवल कंसल्टेंट बनकर महिलाएं संवार कर सकती हैं अपना कॅरियर

घूमना फिरना सभी चाहते हैं, लेकिन कम पैसे में कैसे किसी जगह को एक्सप्लोर करें, यह बहुत कम लोग जानते हैं। एक ट्रैवल कंसल्टेंट इस तरह की सभी परेशानियों का समाधान बखूबी करते हैं।

ये बातें रखें ध्यान

विशेषज्ञ कहते हैं, इसकी शुरुआत एक इंलुएंसर बनकर भी कर सकते हैं। आप जिन जगहों पर जाते हैं वहां नई-नई और बजट फ्रेंडली जगह बताकर उनके सफर को आसान और सुविधाजनक बना सकते हैं।

यूजर्स से जुड़ाव

जब भी किसी जगह का कंटेंट डालते हैं तो यूजर्स सवाल-जवाब पूछते हैं। ऐेसे में उनके सवालों का पूरा और सही जवाब दें। इससे कंटेंट और आपकी विश्वसनीयता बढ़ती है। उनसे सवाल पूछने के लिए भी कह सकते हैं।

शॉर्ट ट्रिप
आज कल लोग शॉर्ट ट्रिप काफी पसंद करते हैं। इसके साथ ही वो ऐसी जगह रहना पसंद करते हैं जो विश्वसनीय हो और बजट फ्रेंडली हो। आप अपना अनुभव बताकर उन्हें समझा सकती हैं कि कहां की शॉर्ट ट्रिप में कौन सी बातें याद रखें।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button