हिंदी पर पकड़ है तो कम नहीं आपके पास मौके, जानिए यहां
हिंदी का रुतबा दुनियाभर में बढ़ रहा है। विदेशी कंपनियों के लिए हिंदी एक अहम जरूरत बन गई है। अगर आप भी हिंदी पर मजबूत पकड़ रखते हैं, तो कई क्षेत्रों में कॅरियर बना सकते हैं। हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। आइए, इसी बहाने जानते हैं कि हिंदी में विशेषज्ञता रखने वाले किन-किन क्षेत्रों में कॅरियर बना सकते हैं…
वॉयस ओवर आर्टिस्ट
भारत में विदेशी फिल्मों की रिलीज बढ़ रही है। इसलिए उन्हें वॉयस ओवर आर्टिस्ट की जरूरत है। अगर आप अच्छा बोलते हैं और आवाज भी अच्छी है तो आप वॉयस ओवर को कॅरियर ऑप्शन के रूप में अपना सकते हैं। यह भी एक अच्छा विकल्प है।
राजभाषा अधिकारी
हिंदी की पढ़ाई के साथ अगर हिंदी भाषा में जर्नलिज्म का कोर्स किया है तो आप पत्रकारिता के क्षेत्र में एंकर, न्यूज एडिटर, न्यूज राइटर और रिपोर्टर जैसी जॉब प्रोफाइल पर रहकर अच्छी सैलरी हासिल कर सकते हैं। यहां पर आपको न्यूजपेपर, रेडियो चैनल, समाचार चैनल, पत्रिकाओं और डिजिटल समाचार मीडिया जैसे कई कॅरियर ऑप्शन मिल जाएंगे। वर्तमान में डिजिटल दौर में इनकी मांग बढ़ी है। इसके अलावा चैनल की संख्या बढ़ी है और यहां हिंदी के लिए काम करने वाले पत्रकारों की मांग में इजाफा भी हुआ है।
ट्रांसलेटर बनने के लिए हिंदी के साथ दूसरी भाषा पर भी अच्छी पकड़ होनी चाहिए। इसमें घर बैठकर अच्छी कमाई की जा सकती है। साथ ही पार्ट टाइम जॉब भी कर सकते हैं।