नारी शक्ति: मोहना सिंह ‘तेजस’ उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर पायलट
स्क्वाड्रन लीडर मोहना सिंह स्वदेशी एलसीए तेजस फाइटर जेट का संचालन करने वाली विशिष्ट ‘18 फ्लाइंग बुलेट्स’ स्क्वाड्रन में शामिल होने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बन गई हैं। राजस्थान के झुंझुनूं जिले की मोहना सिंह ने हाल ही जोधपुर में ‘तरंग शक्ति’ अभ्यास के दौरान तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरी थी।
स्क्वाड्रन लीडर मोहना उन तीन महिलाओं के पहले समूह का हिस्सा थीं, जो वायुसेना में फाइटर पायलट बनीं। समूह में स्क्वाड्रन लीडर भावना कंठ व स्क्वाड्रन लीडर अवनी चतुर्वेदी शामिल थीं, जो एसयू-30 एमकेआइ फाइटर जेट उड़ा रही हैं। मोहना अब तक मिग-21 उड़ा रही थीं। हाल ही उन्हें पाकिस्तान की सीमा से लगे गुजरात सेक्टर में नलिया हवाई अड्डे पर एलसीए स्क्वाड्रन में तैनात किया गया था।
जोधपुर में ‘तरंग शक्ति’ अभ्यास में एलसीए तेजस फाइटर जेट की उड़ान के दौरान उन्हें सेना और नौसेना के उपप्रमुखों को निर्देश देते देखा गया। जोधपुर एयरबेस पर इस अभ्यास में अमरीका, ग्रीस, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और कई अन्य देशों की वायुसेना ने अपने-अपने फाइटर जेट के साथ हिस्सा लिया था।
वायुसेना सूत्रों के मुताबिक मोहना की यह उपलब्धि देश की हर बेटी को इस फील्ड में आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी। यह वायुसेना में नारी सशक्तीकरण की प्रतिबद्धता भी दर्शाती है। वायुसेना में 20 महिला फाइटर पायलट हैं।