Advertisement Here

CG Open School Result 2024: 10वीं-12वीं परीक्षा के परिणाम जारी, एक क्लिक में देखें रिजल्ट

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (हायर सेकंडरी) की द्वितीय मुख्य/अवसर परीक्षाओं के परिणाम मंगलवार को जारी कर दिए गए। अगस्त में हुई ओपन स्कूल की परीक्षा में हाई स्कूल में 27.65 फीसदी विद्यार्थी ही सफलता हासिल कर पाए हैं। वहीं, 12वीं में 45.48 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं।

ऐसा रहा परिणाम

अगस्त में दूसरी बार ओपन स्कूल की परीक्षा प्रदेशभर के 76 सेंटरों में आयोजित की गई थी। 10वीं की परीक्षा में कुल 17039 छात्रों ने पंजीयन कराया था, जिसमें 15603 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से कुल 4315 विद्याथियों ने सफलता हासिल की है। परिणाम 27.65 फीसदी रहा।

12वीं का रिजल्ट

12वीं की परीक्षा के लिए कुल 15687 छात्रों ने पंजीयन कराया था, जिसमें से 14673 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 13029 परीक्षार्थियों का परिणाम जारी हुआ। इसमें से कुल 5926 यानी 45.48 फीसदी छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है। परीक्षार्थी अपना परिणाम ओपन स्कूल की बेवसाइट पर देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

असफल परीक्षार्थी आगामी नवंबर में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन फार्म अपने अध्ययन केंद्र में जमा कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। उल्लेखनीय है कि ओपन स्कूल की ओर से 10वीं की परीक्षा 10 से 28 अगस्त तक आयोजित की गई थी। वहीं, 12वीं की परीक्षा 10 से 28 अगस्त तक हुई थी।

12वीं में 1144 फर्स्ट डिवीजन में पास

ओपन स्कूल की 12वीं की परीक्षा में शामिल 14673 बच्चों में से 5956 परीक्षार्थी ही पास हुए हैं। इनमें से 1144 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन में पास हुए हैं। सेकंड डिवीजन में 2131 और थर्ड डिवीजन में 2496 बच्चे पास हुए हैं। 155 बच्चे पास की स्थिति में रहे। छात्राएं की सफलता 45.98 फीसदी रही। वहीं, छात्र 45.10 फीसदी सफल रहे। वहीं, 10वीं की परीक्षा में शामिल 15603 विद्यार्थियों में से कुल 4315 बच्चे ही परीक्षा में सफलता हासिल की है।

लड़कियों ने मारी बाजी

इसमें फर्स्ट डिवीजन से 608, सेकंड डिवीजन से 1623 और थर्ड डिवीजन से 2040 बच्चे पास हुए। 44 बच्चे पास की स्थित में रहे। बालिकाएं 28.39 फीसदी सफलता हासिल की। वहीं, बालक 27.18 फीसदी सफलता हासिल कर सके।

तृतीय मुख्य परीक्षा नवंबर में

ओपन स्कूल की ओर से नवंबर में तृतीय मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए 5 अक्टूबर तक आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन ऑनलाइन पद्धति और अध्ययन केंद्रों के माध्यम से भरे जाएंगे।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button