Ration Price Hike: त्योहारी सीजन में महंगाई का झटका, भारत आटा, चावल और दाल 10-15% महंगे
Ration Price Hike: त्योहारी सीजन में अब आपकी रसोई का बजट बढ़ने वाला है, क्योंकि केंद्र सरकार की ओर से जो सस्ता आटा, चावल, दाल मिल रहे थे, उनके दाम बढ़ाने की तैयारी है। केंद्र सरकार भारत ब्रांड के नाम से लोगों को रियायती दरों पर खाने-पीने के उत्पाद मुहैया करा रही थी।
सूत्रों के मुताबिक, सरकार के मंत्रिस्तरीय पैनल ने भारत ब्रांड के तहत बचे जा रहे आटा, चावल और दाल के दाम बढ़ने के लिए चर्चा कर ली है और जल्द ही बढ़े हुए दाम पर इनकी बिक्री शुरू होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक हफ्ते में इनकी बिक्री शुरू हो सकती है। लेकिन इस बार लोगों को भारत आटा, चावल और दाल के लिए 10-15% अधिक चुकाने होंगे। केंद्र सरकार ने फरवरी में 29 रुपए किलो चावल बेचने की शुरुआत की थी। 27.50 रुपए किलो भारत आटा बेचने की शुरुआत नवंबर 2023 में की गई थी, हालांकि जून में इनकी बिक्री को बंद कर दिया गया था। अब फिर से भारत ब्रांड के तहत इनकी बिक्री शुरू होगी।
इनके दाम भी बढ़े
दीपावली के त्योहारी सीजन से पहले खाद्य तेल, किराना, सब्जी सहित अन्य रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं। हरी मिर्च 100 रुपए, हरा धनिया 250 से 300 रुपए और लहसुन 400 रुपए किलो के पार पहुंच गया है। टमाटर और पालक 80 से 100 रुपए के बीच हैं। खुदरा बाजार में प्याज अभी 60-70 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। इसी तरह एक माह में मेवों की कीमतों में भी भारी उछाल देखा गया है। आलू-टमाटर, लहसुन-प्याज और हरी सब्जियों के दाम में बेतहाशा वृद्धि हुई है। अदरक की कीमत भी काफी बढ़ गई है। मसालों में भी महंगाई का तड़का लगा है।
त्योहारों पर महंगाई की मार, तेल 25% महंगा
महज पंद्रह दिन पहले खुदरा बाजार में जो रिफाइंड तेल 105 से 110 रुपए प्रति लीटर मिल रहा था, उसके दाम बढ़कर 125-135 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। सरसों तेल भी काफी महंगा हो गया है। 15 दिन पहले 135-140 रुपए प्रति लीटर मिलने वाला सरसों तेल खुदरा बाजार में 155-170 रुपए लीटर बिक रहा है। ब्रांडेड कंपनी का पांच किलो का जो आटा बैग 150-160 रुपए में मिलता था, अब वह 200 रुपए का हो गया है। सरसों का तेल और रिफाइंड के भाव 20 दिन में 20 से 25 प्रतिशत बढ़ गए हैं।
…तो इसलिए फिर से शुरू होगी बिक्री
सूत्रों ने कहा, सरकार इस समय स्टॉक में रखे गए चावल को ज्यादा से ज्यादा मात्रा में बांटना चाहती है। साथ ही सरकार चावल की सब्सिडी पर ज्यादा खर्च हीं करना चाहती है और स्टॉक में रखे चावल की बड़ी सप्लाई को भी एडजस्ट करना चाहती है। साल 2024-25 मार्केटिंग ईयर के लिए भी ताजा सरकारी खरीद चालू हो चुकी है। इसके चलते अगले छह माह में वेयरहाउस को खाली करने का दबाव है, ताकि नई चावल और गेहूं की फसल रखने के लिए जगह बन सके।
अब कितने में बिकेगा ‘भारत’ उत्पाद
उत्पाद मात्रा पुराना भाव नई कीमतें
भारत आटा 10 किलो ₹275 ₹300
भारत चावल 10 किलो ₹295 ₹320
भारत चना प्रति किलो ₹60 ₹75
भारत मूंग प्रति किलो – – ₹107
भारत मसूर प्रति किलो – – ₹89