Advertisement Here

Chhattisgarh की बेटियों का कमाल, जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीते 34 पदक

35वीं वेस्ट ज़ोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 स्वर्ण समेत 34 पदक जीतने की उपलब्धि हासिल की है, जिसमें 14 रजत और 13 कांस्य पदक शामिल हैं। नागपुर में आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ समेत 6 राज्य गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गोवा और महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

34 पदक प्राप्तकर छत्तीसगढ़ की टीम ने चौथा स्थान हासिल किया। पदक विजेता खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, खेलमंत्री टंकराम वर्मा, खेल संचालक और छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष जीएस बाम्बरा अन्य पदाधिकारियों ने बधाई दी है।

बिलासपुर के खिलाड़ियों ने 9 पदक जीते

इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के लिए बिलासपुर जिले के खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा 9 पदक जीते हैं। बालोद के 6, दंतेवाड़ा के 3, दुर्ग के 3, रायपुर के 2, जयपुर के 2, महासमुंद के 2, सूरजपुर, धमतरी, राजनांदगांव, बलौदाबाजार और सरगुजा के खिलाड़ियाें ने एक-एक पदक अपने नाम किया है। इसमें 7 स्वर्ण पदक शामिल हैं।

इन खिलाड़ियों ने जीते पदक

स्वर्ण पदक: मानस्वी भगत, चांद भारद्वाज, सिया सिंह, सांधनी साहू , अमित कुमार चावड़ा, मोहित सिंह, राजेश इस्ताम।

रजत पदक: तानिया केवट, दामिनी, आशुतोष तिवारी, नमेश कुमार चंदेल, टी. होमेश्वर राव, जानवी निषाद, सुशीला, अमित कुमार चावड़ा, नंदिनी साहू, यश कुमार, देविका यादव , भूपेश मांडवी, सपना मेश्राम।

कांस्य पदक: नीता सलामे, चंद्रमा नेताम, दार्शनिक, अश्विन, इशा रानी, रेणुका, तेजस गोड, राहुल, शुभम कुमार साहू, राम चरण, हर्ष निषाद, रेमंन साहू, अनंतराम।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button