Advertisement Here

CG Achievement: बृहस्पति के चंद्रमा यूरोपा पर भेजे गए जशपुर के 30 बच्चों के नाम

अमरीका की स्पेस एजेंसी नासा ने सोमवार को फ्लोरिडा स्थित केनेडी स्पेस सेंटर से यूरोपा क्लीपर नामक अंतरिक्ष यान बृहस्पति के चंद्रमा यूरोपा के लिए रवाना किया। यह अंतरिक्ष यान पृथ्वी से परे जीवन की तलाश के लिए बृहस्पति के उपग्रह यूरोपा की बर्फीली परत के नीचे जमे हुए महासागर की खोज करेगा।

बृहस्पति के 95 ज्ञात उपग्रहों में से एक यूरोपा अंतरिक्ष यान अपने साथ सिलिकॉन चिप में 26 लाख लोगों के सपनों को भी लेकर उड़ा। यूरोपा क्लीपर में रखे सिलिकॉन चिप में 26 लाख लोगों के नामों के साथ जशपुर जिले के भी 30 बच्चों, शिक्षकों एवं जशपुर के तत्कालीन कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल का नाम भी शामिल हैं।

बच्चों में बढ़ेगी विज्ञान के प्रति रुचि

इस संबंध में नवसंकल्प शिक्षण संस्थान के विषय विशेषज्ञ विवेक पाठक ने बताया, जिला प्रशासन का प्रयास है कि बच्चों में अधिक से अधिक विज्ञान विषय के प्रति रुचि बढ़ाना है। इससे पहले भी परसिविएन्स रोवर के माध्यम से अंतरिक्ष यान के द्वारा जिले के सैंकड़ों बच्चों के नामों को सिलिकॉन चिप द्वारा मंगल ग्रह पर भेजा गया था।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button