Good News: छत्तीसगढ़ में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, दूरस्थ इलाकों के लोगों को मिलेगा लाभ
धनतेरस के अवसर पर तेल कंपनियों ने पेट्रोल पंप डीलरों को बड़ी सौगात दी है। उनकी 7 सालों से चली आ रही डिमांड पूरी हो गई है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा है कि इस कदम के चलते देश के कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम घटेंगे।
तेल कंपनियों ने दूरदराज के स्थानों के उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए अंतर-राज्य माल ढुलाई को युक्तिसंगत बनाने का भी बड़ा फैसला लिया है। दूर-दराज के ये वो स्थान हैं जो तेल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) के पेट्रोल और डीजल डिपो से दूर हैं। इससे बहुत जगहों के उपभोक्ताओं के लिए पेट्रोल और डीजल होगा और सस्ता। छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर इसका असर होगा। बस्तर के कुछ इलाकों में इससे पेट्रोल और डीजल सस्ता होगा।
बीजापुर – पेट्रोल- 2.70 डीजल- 2.60
बौलाडीला – पेट्रोल-2.50 डीजल- 2.41
कटेकल्याण – पेट्रोल 2.46 डीजल – 2.36
बचेली – पेट्रोल- 2.35 डीजल – 2.26
दंतेवाड़ा – पेट्रोल – 2.23 डीजल – 2.15
सुकमा – पेट्रोल – 2.09 डीजल – 2. 02