Advertisement Here

Winter 2024: गुलाबी होठों के लिए उपयोग करें होम मेड लिप बाम, जानिए तरीका

शर्दियां शुरू हो चुकी हैं। मौसम में बदलाव व वातावरण में नमी की कमी से होठों का फटना आम बात है। इनकी केयर के लिए कई तरह के लिप बाम व पैट्रोलियम जैली मार्केट में मौजूद हैं, लेकिन उनमें केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है जो होठों को ठीक करने के बजाय नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐेसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ब्यूटी एक्सपर्ट के बताए अनुसार घर पर ही लिप बाम तैयार करने के तरीके..

आठ से 10 गुलाब की पत्तियां, दो विटामिन ई कैप्सूल, एक चमच कच्चा दूध और दो चमच एलोवेरा जेल लें। पंखुड़ियों को धोकर मिक्सर में ग्राइंड कर लें। पेस्ट को कांच की कटोरी में निकालें। इस मिश्रण को एक कंटेनर में स्टोर कर फ्रिज में रखें व अगले दो दिन तक यूज कर सकते हैं।

1 चमच शहद, वेसलीन, गुलाब की पंखुड़ियां और नारियल तेल लें। एक क प पानी में पंखुड़ियों को डालकर पका लें। फिर छानकर एक कटोरी में निकालें और ठंडा होने पर इसमें शेष सभी सामग्री अच्छे मिलाकर 5-7 घंटे के लिए छोड़ दें और फिर काम में लें।

1 चमच शिया बटर, कोकोआ बटर, नारियल तेल, आधा चमच शहद, कुछ बूंदें विटामिन ई व गुलाब जल लें। बाउल में शिया बटर, कोकोआ बटर व नारियल तेल को पिघलने के लिए आंच पर रखें। मिश्रण के ठंडे होने पर शहद व विटामिन ई डाल कर अच्छे से मिला लें। लिप बाम तैयार है।

तीन चमच घी को गैस पर पिघलाएं। फिर इसमें एक चमच शहद व डेढ़ चमच नारियल तेल मिला कर तरल फॉर्म में लाएं। ठंडा होने पर फ्रिज में रखें व दूसरे दिन से यूज करना शुरू कर दें।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button