Advertisement Here

Gold Price: दो हफ्ते की सुस्ती के बाद फिर उछला सोना, दो दिन में ही 2000 रुपए बढ़ी कीमतें

नई दिल्ली. ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतों में पिछले दो दिनों से जारी तेजी के मद्देनजर घरेलू बाजार में भी सोना मजबूत हुआ है। अमरीकी डॉलर इंडेक्स में नरमी और यूक्रेन-रूस के बीच सैन्य संघर्ष बढ़ने से सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सोने में निचले स्तर से खरीदारी दिख रही है, जिससे कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है।

यूएस डॉलर में मजबूती के कारण अन्य करेंसी में सोने की कीमतों में तेजी आई है। भारत में भी सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी आई। दो दिनों में ही सोना 2,000 रुपए से ज्यादा यानी करीब 3.5% रिकवर हुआ है। एमसीएक्स पर 10 ग्राम 24 कैरेट वायदा सोना 14 नवंबर को 73,300 रुपए तक नीचे चला गया था जो मंगलवार को इंट्राडे में 75,860 रुपए पर पहुंच गया।

हाजिर सोना भी चढ़ा

सोने की हाजिर कीमतों में भी ऐसा ही अपट्रेंड देखने को मिल रहा है। आइबीजेए के मुताबिक 24 कैरेट सोना मंगलवार को कारोबार की समाप्ति पर सोमवार के मुकाबले 1,065 रुपए चढ़कर 75,873 रुपए प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच गया। सोमवार को यह 74,808 रुपए और पिछले हफ्ते गुरुवार को कारोबार की 73,739 रुपए पर आ गया था।

ग्लोबल मार्केट में भी सोना 2640 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जो शुक्रवार को 2555 डॉलर पर था। जानकारों की मानें तो शॉर्ट-टर्म में गोल्ड की कीमतों में थोड़ी नरमी देखी जा सकती है, क्योंकि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती को लेकर अत्यधिक सतर्कता बरत सकता है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button