Advertisement Here

Gold Rate: जेवर खरीदने का सही मौका, सस्ती हुई सोना-चांदी की कीमत, जानें क्या है रेट

Gold Rate: इन दिनों सोना चांदी के दाम में गिरावट से खरीदारों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिल रहा है। हालांकि बुधवार को सोने के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई। दीपावली के दौरान तेजी का रिकॉर्ड बनाने के बाद पिछले एक हफ्ते में इनके दाम 6000 रूपए तक गिर गए थे। इसके अलावा चांदी की कीमत 88 हजार रूपए किलो तक आ गया था।

Gold Rate: दामों में ऐसे हो रही गिरावट

Gold Rate: बुधवार को 24 कैरेट सोना का भाव 78200 रूपए प्रति दस ग्राम रहा जबकि 22 कैरेट का दाम 72000 रूपए प्रति दस ग्राम दर्ज की गई। जबकि चांदी की कीमत 93 हजार रूपए तक पहुंच गया है। सप्ताह भर पहले इनके दामों में भारी गिरावट देखने को मिल रही थी जिससे इसके दाम और नीचे आने की संभावना जताई जा रही थी किन्तु आज इसके दाम में उछाल आने से कारोबारियों सहित खरीदारी के लिए पहुंचे ग्राहक भी आश्चर्य जता रहे थे।

सोने के भाव में तेजी के कारण

भारत में सोने के भाव में तेजी के प्रमुख कारणों में शादी-विवाह के मौसम में लोकल ज्वैलर्स द्वारा गोल्ड खरीदना शामिल है। इसके साथ ही वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव और रूस-यूक्रेन संघर्ष में परमाणु खतरे को लेकर नई चिंताएं उत्पन्न होने से सुरक्षित निवेश के रूप में अचानक सोने की मांग बढ़ी है। अमेरिकी बॉन्ड यील्ड्स और डॉलर की कमजोरी के कारण मंगलवार को सोने का वायदा भाव्र प़ति औंस के पार चला गया।

आगे वृद्धि की संभावना

सराफा व्यापारी महावीर लुंकड़ के मुताबिक आने वाले शादी व्याह के सीजन और हाल ही में रूस-यूक्रेन संघर्ष में परमाणु खतरे को देखते हुए सोने के दामों में वृद्धि होने की संभावना अधिक है। ऐसे में इस गोल्डन पिरियड में सोना लेना फायदे का सौदा हो सकता है।

भारत में सोने की कीमत कैसे तय होती हैं

भारतीय बाजार में सोने की कीमत वैश्विक बाजार में सोने की स्थिति, करेंसी एक्सचेंज रेट और स्थानीय मांग पर निर्भर करती हैं। वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में बदलाव भारतीय बाजार को प्रभावित करता है। इसके साथ ही त्योहारों तथा शादी विवाह के मौसम में स्थानीय ज्वैलर्स की खरीदारी भी सोने की कीमतों में वृद्धि का प्रमुख कारण होता है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button