She News: घर बैठे शुरू किए काम से लाखों कमा रही हैं मां-बेटी
खाली समय का उपयोग करने के लिए किया गया काम आज जयपुर की मां-बेटी की पहचान बन गया है। कोराना काल में यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर कपड़ों पर घर से ही टाई-डाई काम शुरू करने वाली 49 वर्षीय नम्रता राणा और उनकी बेटी मुस्कान ने अपना खुद का ब्रांड स्थापित किया। जिसकी अब देश भर में पहचान बन गई है। वह कहती हैं, टाई-डाई को अधिकतर पारपरिक कपड़ों में ही उपयोग किया जाता था, इसे पाश्चात्य परिधानों में प्रयोग कर हमने एक नया प्रयास किया, जो सफल हुआ।
10 हजार से 10 लाख का टर्नओवर
मुस्कान कहती हैं कि हमने 10 हजार रुपए की लागत से काम शुरू किया था, जो आज 10 लाख तक के टर्न ओवर तक पहुंच गया है। कच्चा माल खरीदने से लेकर उसे बाजार तक लाने का काम हम दोनों करते हैं। ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मार्केट में अब हम काम कर रहे हैं।
वीडियो से देख कर सीखा काम
मुस्कान कहती हैं कि कोरोना काल में घर बैठे-बैठे कुछ अगल पहनने की चाह के चलते प्लेन कुर्ते पर टाई-डाई ट्राई किया। जब हमने इसे बनाकर पहना तो इसका रिजल्ट काफी अच्छा आया। यह प्रयोग लोगों को पसंद आया। हमने इसे आगे बढ़ाने के लिए कई वीडियो देखें और उनसे सीख कर नए-नए एक्सपेरिमेंट किए। हमने काफी कपड़े बनाएं, फिर कई एग्जीबिशन लगाई। इसके बाद 2023 में अपना ब्रांड शुरू किया।