Ajab Gajab: ₹ 1 लाख में एक कप सोने की चाय, यूजर बोले- यह तो ईएमआइ पर लेनी होगी

दुबई. चाय आमतौर पर 10, 20 या 50 रुपए तक असानी से मिल जाती है। किसी पंचसितारा होटल में भी कुछ सौ में मिल सकती है, लेकिन दुबई के एक कैफे में एक कप चाय की कीमत पांच हजार दिरहम (एक लाख 14 हजार रुपए ) है।

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक इंफ्लूएंसर इस चाय को सिप करते हुए इसकी खासियत बता रही हैं। शुद्ध चांदी के कप में इस चाय को परोसा जाता है, जिस पर 24 कैरेट सोने का वर्क डाला जाता है। इतना ही नहीं हर घूंट के साथ गोल्ड डस्टेड क्रोइसैंट भी खाने को मिलता है।

इन्फ्लूएंसर बताती हैं, चाय पीने के बाद आप इस चांदी के कप को अपने साथ ले जा सकते हैं। यूजर्स इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि भाई चाय पीने के लिए भी ईएमआई पर रकम लेनी पड़ेगी। एक ने कहा, ये पैसे की बर्बादी है। एक अन्य यूजर ने लिखा, एक लाख में तो पूरा परिवार सालभर चाय पी सकता है।

भारतवंशी का कैफे

सोशल मीडिया पर वायरल दुनिया की सबसे ‘गोल्ड कड़क’ चाय दुबई के बोहो कैंफे और रेस्टोरेंट में सर्व की जाती है, जिसे भारतीय मूल की सुचेता शर्मा चलाती हैं। सोने की चाय का कंसेप्ट सुचेता शर्मा का ही है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button