She News: गलियों में फेरी लगाकर शुरू किया बिजनेस, स्टार्टअप से बनाई नई पहचान
अगर हौसलाें में दम हो तो आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। इस लाइन को सार्थक किया है गांधीधाम, गुजरात की सोना ने। कभी गलियों में फेरी लगाकर ड्राई फ्रूट बेचने वाली सोना खुद का स्टार्टअप शुरू कर बिजनेस वुमन बन गई हैं। वह उनके लिए एक उदाहरण हैं, जो परिस्थितियों के सामने आसानी से हार मान जाते हैं। अपना बिजनेस संभालने के साथ ही अब वह अन्य महिलाओं को भी प्रशिक्षण दे रही हैं। वह कहती हैं कि उन्हें ड्राई फ्रूट के लिए गुजरात ही नहीं बल्कि दिल्ली, राजस्थान, मुम्बई, भोपाल, नागपुर, इन्दौर, रायपुर सहित देश भर से ऑर्डर मिल रहे हैं।
लोग कहते थे बुरा-भला
वह कहती हैं, मैं जब सामान बेचने जाती थी तो लोग ताने मारते और बुरा भला तक कहते थे, लेकिन मैंने कभी उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया और अपना काम जारी रखा। अब मैं महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण भी देती हूं।
बारीकियां समझीं
सोना कहती हैं कि 12 साल पहले पति की बीमारी के कारण बच्चों का पेट भरना मुश्किल हो गया था। ऐसे में बड़े भाई से कुछ पैसे उधार लिए और फेरी लगाकर ड्राई फ्रूट्स बेचना शुरू किया। साथ ही इस बिजनेस की बारीकियां समझीं। इसके बाद रेगुलर कस्टमर बनाने के लिए बेहतरीन क्वालिटी के ड्राई फ्रूट्स उपलब्ध करवाने शुरू किए, जो उन्हें आसानी से नहीं मिल पाते थे। आज उनके पास विभिन्न शहरों के प्रसिद्ध सीड्स और ड्राईफ्रूट्स की 40 तरह की किस्में उपलब्ध हैं। इस वजह से कस्टमर्स उनसे खरीदना पसंद कर रहे हैं।