Nari Shakti: अपने पैशन पर काम करें और सपनों को साकार करें

मैं ऐसी जगह से हूं, जहां लड़कियों को पढ़ाया तक नहीं जाता था। मेरे पिता को सभी कहते थे कि इसे पढ़ाने की जरूरत नहीं जल्दी शादी कर दो। वर्ष 2014 में मैंने पर्वतारोहण के बेसिक और एडवांस कोर्स किए। शुरुआत में मेरे घरवाले मेरे खिलाफ थे। बहुत जिद के बाद मैंने अपने घरवालों से तीन वर्ष का समय लिया ताकि मैं इसमें कॅरियर बना सकूं, लेकिन उस दौरान मैं कुछ खास नहीं कर पाई पर मेरी मेहनत को देखते हुए घरवालों ने मेरा साथ दिया, उसके बाद मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

सफलता के लिए प्रयास करें

सफलता एक ऐसी चीज है जो मेहनत और समय मांगती है। अगर आपको सफल होना है तो इसके लिए बहुत जरूरी है अपने पैशन पर काम करें। सफल होने के लिए खुद पर फोकस करें और निरंतर प्रयास के साथ समय दें।

मानसिक रूप से मजबूत होती हैं महिलाएं

यह सही हो सकता है कि महिलाएं पुरुषों के मुकाबले शारीरिक रूप से उतनी मजबूत नहीं होतीं लेकिन महिलाएं मानसिक रूप से मजबूत होती हैं। कुछ भी हासिल करने के लिए मानसिक रूप से मजबूत होना जरूरी है। मुझे लिगामेंट में दिक्कत आने की वजह से दो वर्ष तक पर्वतारोहण से दूर रहना पड़ा। उस वक्त मेरा ऑपरेशन हुआ था। सबको लगता था कि मैं पर्वतारोहण नहीं कर पाऊंगी लेकिन दो साल के बाद मैंने फिर से शुरुआत की।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button