Advocate Day: महिला अधिवक्ताओं के लिए बनाएंगे कॉमन रूम, संघ अध्यक्ष हितेंद्र तिवारी ने खुलकर कही ये बात
टी. हुसैन. अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हितेंद्र तिवारी ने एडवोकेट डे पर कहा हमारी सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की है। अभी जो पार्किंग है वह अव्यवस्थित है। हमने मांग की है कि कलेक्ट्रेट परिसर में जो कार्यालय बंद हो गए हैं और जो जर्जर हो चुके हैं, उन्हें तोड़कर वह हमें दिया जाए ताकि हम उसका उपयोग पार्किंग के लिए कर सकें। इसके लिए हमारी बात शासन से अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। एक महीने के भीतर हमारी मांग पूरी होने का अनुमान है।
सवाल- महिला अधिवक्ताओं की संख्या बढ़ती जा रही है। इनकी बैठक व्यवस्था अलग से करेंगे?
जवाब- अधिवक्ताओं में महिला-पुरुष नहीं होता। इसलिए अलग सीटिंग व्यवस्था का कोई मतलब नहीं, हां वॉश रूम और कॉमन रूम जैसी सुविधाओं के लिए जरूर पहल करेंगे
सवाल- अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम कब लागू होगा?
जवाब- पूर्व सरकार ने अधिनियम बनाकर रखा था, लेकिन लागू नहीं किया गया। इस संबंध में हमने दो महीने पहले उप मुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात की है। उन्होंने हमें इस एक्ट को लागू करने का आश्वासन दिया है।
सवाल- इंटर्न को स्टायफंड देंगे ?
जवाब- अन्य कोई राज्य इंटर्न को स्टायफंड दे रहे हैं या नहीं, इसकी जानकारी तो नहीं है लेकिन अगर कहीं ऐसा हो रहा हो तो हम भी मांग करेंगे।