CG Board Exam 2025: 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल जारी, 5.70 लाख से ज्यादा छात्र देंगे परीक्षा, देखें तारीख
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (माशिमं) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का सोमवार को टाइम टेबल जारी कर दिया। 10वीं की मुय परीक्षा 3 मार्च से शुरू होगी और 24 मार्च तक चलेगी। वहीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरू होगी और 28 मार्च को अंतिम पेपर होगा। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह की पारी में सुबह 9 से 12.15 बजेे तक चलेंगी। शारीरिक शिक्षा पत्रोपाधि परीक्षा भी 1 मार्च से शुरू होगी और 10 मार्च तक चलेगी। विद्यार्थी विस्तृत टाइम टेबल माशिमं की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर भी देख सकते हैं। इस बार 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में 5.70 लाख के ज्यादा छात्र परीक्षा देंगे। इसमें नियमित और प्राइवेट दोनों छात्र शामिल हैं।
प्रायोगिक परीक्षा 10 जनवरी से
प्रदेशभर में हाईस्कूल (10वीं) और हायर सेकंडरी (12वीं) में प्रायोगिक परीक्षा/परियोजना कार्य 10 जनवरी से आयोजित किया जाएगा। प्रदेशभर के सीजी बोर्ड से मान्यता प्राप्त सरकारी और निजी स्कूलों में प्रायोगिक परीक्षा 31 जनवरी तक चलेगी।
3 मार्च- प्रथम भाषा (हिन्दी)
5 मार्च- द्वितीय भाषा (अंग्रेजी)
7 मार्च- गणित
10 मार्च- विज्ञान
12 मार्च- व्यावसायिक पाठ्यक्रम (आर्गनाइज्ड रिटेलिंग, इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी, आटामोबाइल्स-सर्विस, टेक्नीशियन, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट, टेली कयूनिकेशन, बैंकिंग फाइनेंसियल सर्विसेस एंड इन्शुरेंस, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रानिक्स एंड हार्डवेयर)
17 मार्च- सामाजिक विज्ञान
21 मार्च- तृतीय भाषा (संस्कृत, मराठी, उर्दू, पंजाबी, सिंधी, बंगाली, गुजराती, तेलगू, तमिल, मलयालम, कन्नड, उडिय़ा)
24 मार्च- केवल दृष्टिहीन छात्रों के लिए संगीत, केवल मूक और बाधिर छात्रों के लिए ड्राइंग व पेंटिंग
शारीरिक शिक्षा का टाइम टेबल
प्रथम भाग
1 मार्च- शारीरिक शिक्षा का इतिहास और सिद्धांत प्रथम
4 मार्च- शारीरिक शिक्षा से संबंधित मनोविज्ञान द्वितीय
6 मार्च- शारीरिक शिक्षा की शिक्षण विधियां तृतीय
8 मार्च- शरीर रचना, शरीर क्रिया विज्ञान एवं शारीरिक व्यायान, क्रियात्मक विज्ञान चतुर्थ
द्वितीय भाग
3 मार्च- शारीरिक शिक्षा का संगठन एवं पर्यवेक्षण प्रथम
5 मार्च- परीक्षण एवं मापन द्वितीय
7 मार्च- स्वास्थ्य शिक्षा सामान्य खेल चोटें एवं पुनर्वास तृतीय
10 मार्च- निर्णायन एवं अधिशिक्षा चतुर्थ
12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल
1 मार्र्च- हिन्दी
4 मार्च- अंग्रेजी
6 मार्च- इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, कृषि विज्ञान के तत्व व गणित, ड्राइंग एंड पेंटिंग, आहार एवं पोषण (फूड एंड न्यूट्रीशन)
08 मार्च- संस्कृत
11 मार्च- भूगोल, भौतिक शास्त्र
12 मार्च- समाज शास्त्र
18 मार्च- राजनीति विज्ञान, रसायन शास्त्र, लेखा शास्त्र, फसल उत्पादन एवं उद्यान शास्त्र, वस्तु चित्रण एवं आलेखन, शरीर क्रिया विज्ञान एवं प्राथमिक चिकित्सा (फिजियोलॉजी एंड फर्स्ट एड)
22 मार्च – गणित, कप्यूटर एप्लीकेशन (कला एवं वाणिज्य), भारतीय संगीत, चित्रकला, नृत्य कला, स्टेनो टायपिंग, कृषि (कला), गृहविज्ञान (कला), वाणिज्यिक गणित, औद्योगिक संगठन के मूल तत्व
24 मार्च- जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, पशुपालन, दुग्ध प्रौद्योगिकी मतस्य व कुक्कट पालन, भारतीय कला का इतिहास, विज्ञान के तत्व
26 मार्च- रिटेल मार्केटिंग मैनेजमेंट, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल सर्विस टेक्निशियन, हेल्थ केयर, एग्री कल्चर, मीडिया व इंटरटेनमेंट, टेलीकयूनिकेशन, बैंकिंग फाइनेंसियल सर्विसेस एंड इन्शुरेंस, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रानिक्स एंड हार्डवेयर
27 मार्च- मराठी, उर्दू, पंजाबी, सिंधी, बंगाली, गुजराती, तेलगू, तमिल, मलयालम, कन्नड, उडिय़ा
28 मार्च- मनोविज्ञान