She News: ब्लू पॉटरी कला से देश-विदेश में बनाई पहचान
अंतरराष्ट्रीय मंच पर जयपुर की ब्लू पॉटरी का परचम लहरा रही हैं गरिमा सैनी! 29 वर्षीय गरिमा ने बताया, उन्हें पिछले वर्ष स्विट्जरलैंड में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ एक भव्य मंच पर आयोजित हुए महिला संवाद कार्यक्रम में देश की तरफ से ब्लू पॉटरी को प्रदर्शित करने का मौका मिला। वहां उनके काम की काफी तारीफ हुई।
इसके बाद उन्होंने इसी वर्ष जामनगर के एक कार्यक्रम में ब्लू पॉटरी कला का प्रदर्शन किया। उस कार्यक्रम में शिरकत करने आए मार्क जुकरबर्ग, भूटान किंग और बिल गेट्स ने भी उनकी आर्ट को काफी पसंद किया। देश-विदेश में पहचान बनाने वाली गरिमा ने जयपुर की इस ब्लू पॉटरी कला को पहले खुद समझा और सीखा। आज वह इसका प्रशिक्षण भी दे रही हैं।
युवाओं को सिखा रही हैं यह कला
गरिमा ने इस कला को आगे बढ़ाना ही जीवन का मकसद बना लिया है। उन्होंने बताया, लोगों में ब्लू पॉटरी कला के प्रति रुचि पैदा करने के लिए वह वर्कशॉप आयोजित करती हैं। उनका कहना है कि पिछले आठ सालों में वह करीब 2.5 हजार महिलाओं और युवाओं को प्रशिक्षित कर चुकी हैं।
पिता से मिली प्रेरणा
इंटरनेशनल बिजनेस में मास्टर्स करने के बाद उनके पिता ने उन्हें ब्लू पॉटरी के लिए प्रेरित किया। वह कहती हैं ‘हमारा पुस्तैनी ब्लू पॉटरी का स्टूडियो है। मैं इस कला के साथ पली- बढ़ी हूं। इसे आगे बढ़ाने के लिए 2015 से पिता के साथ काम करना शुरू किया।’