पत्नी की याद में 1 करोड़ खर्च कर रिटायर्ड अफसर छात्राओं के लिए बनवाएंगे हॉस्टल, कलेक्टर ने की तारीफ

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में छात्रावास की कमी है। इस अभाव की वजह से कई प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते। शिक्षा के क्षेत्र में इस समस्या को दूर करने के लिए सिंचाई विभाग के रिटायर्ड ईई रविन्द्र राव जगदाले अपनी पत्नी रत्ना जगदाले की स्मृति में 50 सीटर गर्ल्स हॉस्टल बनवा रहे हैं।

कलेक्टर ने की तारीफ

जगदाले ने जब कलेक्टर को अपनी इस नेक पहल के बारे में जानकारी दी तो सराहना करते हुए प्रशासन की ओर से गौरवपथ किनारे स्थित एजुकेशन हब बिल्डिंग परिसर में हॉस्टल के लिए जगह उपलब्ध कराई। यह सुविधा प्रतिभावान छात्राओं को उपलब्ध कराई जाएगी जो कि आर्थिक अभाव की वजह से आगे की पढ़ाई नहीं कर पाती हैं। जिले के कॉलेज में पीएचडी करने की भी सुविधा हैै। छात्राएं इस दिशा में भी आगे बढ़ सकती हैं।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button