सर्दी में घड़ियों को एक घंटा पीछे करने की परंपरा बंद करेंगे ट्रंप, जानें इसकी वजह

वॉशिंगटन. अमरीका में सर्दी के मौसम में घड़ियों को एक घंटा पीछे करने की कई दशक पुरानी परंपरा खत्म हो सकती है। निर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने देश की जनता से वादा किया है कि पद संभालने के बाद वह इसे बंद करने को प्राथमिकता देंगे। हर साल यह परंपरा निभाई जाती है। घड़ियों को एक घंटे पीछे इसलिए किया जाता है, ताकि लोग दिन की रोशनी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर सकें।

इसे ‘डेलाइट सेविंग’ कहा जाता है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि ‘डेलाइट सेविंग’ अमरीका के लिए असुविधाजनक व महंगी साबित हो रही है। यह परंपरा यह सोच कर शुरू की गई थी कि दफ्तर जल्दी बंद हो जाएंगे। इससे बिजली की खपत कम होगी। इसके विपरीत दफ्तरों में बिजली की खपत बढ़ गई, क्योंकि दिन में भी बिजली की जरूरत होती है। विशेषज्ञ पहले से ‘डेलाइट सेविंग’ के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि डेलाइट सेविंग सेहत के लिए भी हानिकारक है। इससे शरीर को काफी एडजस्ट करना पड़ता है। लोगों में स्ट्रेस, स्ट्रोक व हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। अमरीका के अलावा यूरोप के कई देशों में हर साल डेलाइट सेविंग अपनाई जाती है। घड़ी की सुई मार्च और नवंबर में आगे या पीछे की जाती है। गर्मी में इसे एक घंटा आगे और सर्दी शुरू होने पर इतना ही पीछे कर दिया जाता है।

रुबियो ने 2022 में पेश किया था बिल

ट्रंप ने सीनेटर मार्को रुबियो को विदेश मंत्री नामित किया है, जो डेलाइट सेविंग को खत्म करने के प्रबल समर्थक हैं। उन्होंने इसके लिए 2022 में सनशाइन प्रोटेक्शन बिल पेश किया था और कहा था, इस मूर्खतापूर्ण प्रथा को खत्म करना होगा। अगर बिल सदन में पारित हो जाता तो जो बाइडन शासन में यह परंपरा खत्म हो चुकी होती।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button