CG News: रविशंकर विश्वविद्यालय में जुटेंगे देश-विदेश के वैज्ञानिक
रायपुर. पंडित रविषंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में 20, 21 दिसंबर में भारत समेत कई अन्य देशों के साइंस वैज्ञानिकों का जमावड़ा लगने वाला है। यह मौका होगा अंतरराष्ट्रीय एकेडमी ऑफ फिजिकल साइंसेज के 31वें अंतरराष्ट्रीय समेलन का। इस समेलन को विवि के रसायन अध्ययनशाला और भौतिकी, खगोल भौतिकी अध्ययनशाला के संयुक्त तत्वावधान में डॉं. कल्लोल कुमार घोष और डॉ. नमिता ब्रहे के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है।
आयोजक मंडल ने बताया कि समेलन का उद्घाटन 20 दिसंबर को सुबह 11 बजे राज्यपाल रमेन डेका करेंगे और अध्यक्षता विवि के कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ला करेगें। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ फिजिकल साइंस के प्रमुख स्वामी आनंद और अध्यक्ष प्रो. एचएस. धामी रहेंगे। हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार भी उपस्थित रहेंगे।
इस समेलन के लिए भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के पर्स परियोजना, अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन, रक्षा अनुसंधान वैज्ञानिक तथा औद्योगिक परिषद्, सीएसआईआर, नई दिल्ली से अनुदान प्राप्त हुआ है।
शैक्षणिक समुदाय के शोधकर्ताओं को मंच देना उद्देश्य: इस समेलन का उद्देश्य शैक्षणिक समुदाय के शोधकर्ताओं को एक साथ लाना, विज्ञान और तकनीकी विकास की चुनौतियों का सामना करने के लिए नवोन्मेशी विचारों की संभावनाओं का दोहन करना है। इस समेलन में भौतिकी, रसायन, गणित, सांयिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स, कप्यूटर विज्ञान और सूचना विज्ञान, बायोकेमेस्ट्री, जैव रसायन संबंधित शोध क्षेत्रों का समावेश होगा।
इस सम्मेलन में देश-विदेश के 45 से अधिक वैज्ञानिकों को व्यायान के लिए आमंत्रित किया गया। भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों तथा शोध संस्थानों से लगभग 150 युवा और अन्य वैज्ञानिक, शोधार्थी अपना शोध-पत्र प्रस्तुत करेगे। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के एमएससी. के लगभग 200 छात्र भी भाग लेंगे और पोस्टर प्रदर्शन भी करेंगे।