US Open: कम उम्र में मिली दौलत और शोहरत ने बिगाड़ा एम्मा का खेल

18 साल की उम्र में यूएस ओपन ग्रैंड स्लेम में महिला एकल खिताब जीतने वाली एम्मा राडुकानू पिछले तीन सीजन से खराब फॉर्म और फिटनेस समस्याओं से जूझ रही हैं। ब्रिटिश खिलाड़ी ने स्वीकार किया है कि कम उम्र में दौलत और शोहरत मिलने से उनका खेल बिगड़ा है। 2021 में यूएस ओपन जीतने के बाद राडुकानू ने 97 करोड़ रुपए के प्रायोजन करार किए थे, लेकिन उम्र के उस दौर में वे इस सबके लिए तैयार नहीं थी। राडुकानू ने कहा कि ऑफ फील्ड कमर्शियल गतिविधियों से मेरा खेल प्रभावित हुआ है।

नाकामुरा के साथ करेंगी ट्रेनिंग

2024 में चोट के कारण सिर्फ 15 इवेंट में ही हिस्सा ले पाईं एम्मा 2025 में ज्यादा से ज्यादा टूर्नामेंट खेलना चाहती हैं। वे अभी डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 57वें स्थान पर हैं। एम्मा ने हाल में पुष्टि की थी कि वे फिटनेस ट्रेनर युताका नाकामुरा के साथ ट्रेनिंग करेंगी, जिन्होंने पहले मारिया शारापोवा और नाओमी ओसाका के साथ भी काम किया है। एम्मा ने कहा, मैं इस साल खूब खेलना चाहती हूं। मैं अगले सीजन का आगाज करने के लिए उत्साहित हूं।

मैं इन सबके लिए तैयार नहीं थी

22 वर्षीय एम्मा ने कहा, बुरे अनुभव के बाद अब मुझे समझ आया कि मैं इसके लिए तैयार नहीं थी। मैं हमेशा बहुत मेहनत करती थी, लेकिन मुझे लगता है कि मैं उन अन्य चीजों के लिए उतनी अच्छी तरह से तैयार नहीं थी, जो आपको थका देती हैं। मुझे लगता है कि अब मैं ज्यादा परिपक्व हो गई हूं।

107 करोड़ की नेट वर्थ के साथ टॉप-50 अमीर खिलाड़ियों में शामिल हैं।

कोर्ट के बाहर की चीजों में उलझ कर रह गई…यूएस ओपन जीतने के बाद राडुकानू ने कई बड़े ब्रांड्स से कमर्शियल डील की, लेकिन बदले में वे सभी चाहते थे कि एम्मा कैमरे के सामने ज्यादा समय बिताएं। अब एम्मा को लगता है कि यह उनकी सबसे बड़ी गलती थी। उन्होंने कहा, मैं उलझ कर रह गई थी।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button
WhatsApp Group