CM साय ने किया “राइजिंग छत्तीसगढ़ 25 इयर्स ऑफ़ एक्सीलेंस” पुस्तक का विमोचन
मंगलवार को विधानसभा में “Rising Chhattisgarh 25 Years Of Excellence” पुस्तक का विमोचन विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के हाथों संपन्न हुआ । इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत एवं विधायक रीकेश सेन एवं अन्य विधायक गण भी उपस्थित थे ।
” Rising Chhattisgarh” पुस्तक में छत्तीसगढ़ की 25 वर्षों की विकास यात्रा, सांस्कृतिक विरासत, और सामाजिक प्रगति को केंद्र में रखकर लिखी गई है। राज्य के उज्ज्वल भविष्य और अद्वितीय पहचान को शब्दों में उकेरा गया है।
मुख्यमंत्री ने पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा कि “यह पुस्तक छत्तीसगढ़ की आत्मा को समझने का एक प्रयास है। यह न केवल हमारे राज्य की उपलब्धियों को दर्शाती है, बल्कि भविष्य के लिए हमारी दृष्टि और प्रतिबद्धता को भी उजागर करती है।” इस पुस्तक के सम्पादक हैं डॉ. कीर्ति श्रीवास, सहायक प्राध्यापक(वाणिज्य), शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रायपुर एवं सुश्री श्वेता पाण्डे, सहायक प्राध्यापक(वाणिज्य), शासकीय काव्योपाध्याय हीरालाल महाविद्यालय, अभनपुर।