Weather News: बदला मौसम का मिजाज, रायपुर में अचानक चढ़ा पारा, ठंड में आई कमी

राजधानी में पारा चढ़ने से ठंड में मामूली कमी आई है। बुधवार को रात का तापमान 12.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से ज्यादा है। प्रदेश के उत्तरी भाग में शीतलहर चल रही है। जबकि दुर्ग में शीतलहर जैसे हालात हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है। 19 व 20 दिसंबर को बादल छाए रहेंगे। प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की वर्षा हो सकती है।

राजधानी में भी गुरुवार को आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। न्यूनतम तापमान 13 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। सोमवार को राजधानी में शीतलहर चलने के बाद सर्दी कुछ कम हो गई है। दिसंबर के दौरान शीतलहर ने सबको चौंकाया। सोमवार को पारा 9.8 डिग्री पर रहा था। पिछले दो दिन में पारा 2.6 डिग्री चढ़ चुका है। इससे शीतलहर में कमी आई है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना है। पश्चिम विक्षोभ व द्रोणिका के असर से भी नम हवा आ रही है, इसलिए तापमान बढ़ रहा है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button