Weather News: 2 दिन बाद गिरेगा पारा.. कड़ाके की ठंड से होगी नए साल की शुरुआत, चेतावनी जारी

छत्तीसगढ़ में छाए बादलों की वजह से ठंड गायब हो गया है। तापमान बढ़ने से रात में गर्मी का एहसास हो रहा है। इस बीच दिन में कहीं—कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है। वहीं अब मौसम विभाग ने एक बार फिर से कड़ाके की ठंड पड़ने की चेतावनी जारी की है।

होगा सर्द हवाओं का आगमन

अगले 2 दिन बाद बादल साफ होने और पारा गिरने का अनुमान है। संभवाति सोमवार से प्रदेश में सर्द हवाओं का आगमन होने वाला है। वहीं साल खत्म होने में कुछ ही दिन शेष है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि साल 2025 की शुरुआत कड़ाके की ठंड के साथ होगी। इस दौरान प्रदेश में शीतलहर के हालात बन सकते हैं। बता दें कि बीते 10 दिनों से मौसम में उतार चढ़ाव की स्थिति है। बीते गुरुवार को जिले का अधिकतम तापमान 27 व न्यूनतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया। बुधवार की रात जिला मुख्यालय सहित कुछ क्षत्रों में बूंदा बांदी व हल्की बारिश भी हुई।

खराब मौसम से किसानों की बढ़ी चिंता

खराब मौसम से अब किसानों को भी चिंता सताने लगी है। कई किसानों का धान आज भी खेतो में है। बदली से तिवरा, साग सब्जी की फसलों पर भी असर पड़ सकता है। मौसम विभाग की माने तो रविवार तक आंशिक बदली के आसार हैं। इसके कारण न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी हो सकती है।

सोमवार से गिरेगा तापमान, पड़ेगी कड़ाके की ठंड

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार तक तापमान स्थिर रहेगा। अधिकतम तापमान 28 से 29 व न्यूनतम तापमान 18-19 रहने का अनुमान है। रविवार से मौसम साफ रहेगा, जिससे सोमवार से जिले में फिर ठंड बढ़ेगी। वहीं पूरे सप्ताह मौसम में किसी तरह के बदलाव के आसार नहीं हैं।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button