Weather news: 9 जनवरी से और गिरेगा पारा, मौसम विभाग ने जारी चेतावनी

राजधानी में मंगलवार को ठंड कम हो गई है। पारा 15 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार व गुरुवार को न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट आने की संभावना है। इससे ठंड हल्की बढ़ेगी। इसके बाद दो से तीन डिग्री तापमान बढ़ जाएगा।

राजधानी में ठंड तो कम है, लेकिन सरगुजा व बिलासपुर संभाग के कुछ इलाकों में अच्छी ठंड पड़ रही है। अंबिकापुर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से मामूली अधिक है। दुर्ग को छोड़कर ज्यादातर इलाकों में ठंड कम हुई है और पारा सामान्य से ऊपर चला गया है। सुकमा में दिन का तापमान सबसे ज्यादा 30.8 डिग्री रहा।

वहीं रायपुर में अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहा, जो सामान्य से डेढ़ डिग्री ज्यादा है। पश्चिम विक्षोभ का असर खत्म हो रहा है। इसलिए प्रदेश का मौसम शुष्क हो गया है। बुधवार को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री व अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहने की संभावना है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button