She News: अपने कार्यों से दूसरों के लिए मिसाल बनते युवा

बुलंद हो हौसला तो मुट्ठी में हर मुकाम है। इन्हीं विचारों के साथ आज का युवा हर मुश्किल को पार कर आगे बढ़ता जा रहा है। शक्ति, प्रेरणा और बदलाव का वाहक माने जाने वाला युवा आज हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर रहा है और देश का नाम रोशन कर रहा है। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर हम बात करते हैं कुछ ऐसी युवा महिलाओं की जो न केवल अपनी जड़ों को मजबूत कर रही हैं बल्कि दूसरों क लिए मिसाल भी बन रही हैं।

जीत चुकी हैं कई अवॉर्ड

वह कहती हैं कि बचपन से ही पेंटिंग करने का शौक था, लेकिन पढ़ाई के कारण इसे पूरा नहीं कर पाई। कुछ साल बाद पेंटिंग की तरफ फिर ध्यान देना शुरू किया और आगे बढ़ी। पेंटिंग से जुड़ी कई प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरू किया। वे 2016-17 में जिला स्तर पर, 2017 में राज्य स्तर पर पेंटिंग प्रतियोगिता जीत चुकी हैं। वर्ष 2024 में इंटरनेशनल लेवल पर आयोजित प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया। हाल में कर्नाटक में आयोजित ऑल इंडिया पेंटिंग एग्जीबिशन में भी उनकी कलाकृतियों को सराहा गया।

युवाओं को संदेश

वह कहती हैं कि ‘युवाओं को अपने कॅरियर और अपनी रुचि के लिए सचेत रहते हुए आगे बढ़ने की कोशिश करनी चाहिए।’ वह कहती हैं कि अगर माता-पिता पढ़ाई के साथ बच्चों की रुचि को भी सपोर्ट करें तो उन्हें आगे बढ़ने के बेहतर चांस मिलते हैं।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाई पहचान

जिस उम्र में लोग अपने कॅरियर के बारे में सोचना शुरू करते हैं, उस उम्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई हैं जयपुर की प्रियंका कुमावत ने। 23 वर्षीय प्रियंका ने मिनिएचर आर्ट और पिछवाई पेंटिंग में राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त किए हैं। अमरीका, नीदरलैंड के लोगों ने भी उनकी पेंटिंग को पसंद किया है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button