CG News: स्वच्छता दीदियों के मानदेय में 800 रुपए की बढ़ोतरी, साय सरकार ने बड़ी घोषणा

रायपुर. राज्य सरकार ने स्वच्छता दीदियों के मानदेय में 800 रुपए की बढ़ोतरी की है। अब स्वच्छता दीदियों को हर महीने 8 हजार मानदेय मिलेगा। यह घोषणा सीएम विष्णुदेव साय ने सोमवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित ’नगरीय विकास के सोपान’ कार्यक्रम की। सीएम ने कहा, शहरों में स्वच्छता और डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करने में स्वच्छता दीदियों का बड़ा योगदान है।

हम इनका सम्मान करके खुद भी सम्मानित महसूस कर रहे हैं। राज्य के नगरीय निकायों में इस समय स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 9 हजार से अधिक स्वच्छता दीदी कार्यरत हैं, इन्हें अब तक 7200 रुपए मानदेय दिया जाता रहा है। सीएम ने कहा अंबिकापुर, छुरा, छुरिया, डोंगरगढ़, कोरबा, महासमुंद, रायपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर, मंदिर हसौद और चंदखुरी आदि नगरीय निकायों को पुरस्कृत किया जा रहा है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button