She News: बेबाक अंदाज व कुछ करने के जुनून ने ही मुझे पहचान दिलाई

छत्तीसगढ़ की पहली महिला फिल्म निर्माता-निर्देशक भारती वर्मा ने साल 2020 से फिल्म लाइन में कार्य शुरू किया। चार वर्ष में सात फिल्में बना चुकी हैं, जिसमें से तीन फिल्में रिलीज हो चुकी है और चार फिल्मों पर काम चल रहा है। भारती कहती हैं कि बेबाकी से काम करना और किसी से नहीं डरना ही मेरी पहचान है, जो मुझे दूसरों से अलग करती है।

कभी सोचा नहीं था कि फिल्म बनाऊंगी या निर्देशन करूंगी। अच्छी फिल्में देखने के शौक और समाज के लिए कुछ करने के जुनून ने मुझे इस मुकाम पर पहुंचाया। इसके अलावा मेरे पति को फिल्म देखने का बहुत शौक था और मैं बिजनेस करना चाहती थी, तो पति के शौक और मेरे बिजनेस के पैशन ने मुझे फिल्म निर्माता और निर्देशक बना दिया।

घरवालों ने निडर होना सिखाया

वह कहती हैं कि मेरे दादा-दादी और बुआ ने मुझे सिखाया कि कभी गलत काम नहीं करना और किसी से नहीं डरना। इस कारण ही मैं बहुत बेबाकी के साथ अपनी बात रखती हूं और किसी ने नहीं डरती। क्योंकि मेरा ऐसा मानना है कि जब आप कुछ गलत काम करते हैं, तो डरते भी हैं। मैंने फिल्म निर्देशन या निर्माण का कहीं भी कोर्स नहीं किया। बस अपने काम में फोकस रहना और उसे अच्छे से अच्छा प्रयास करना ही मुझे फिल्मों की बारीकियां सिखा गया।

नकारात्मक लोग ही मेरे प्रेरक

जब लोग आपके काम में गलतियां निकालते हैं, तो आपको उनसे सीखने को मिलता है। वे इतनी ऊर्जा लगाकर आपके भले के लिए ही कार्य करते हैं तो वे मेरे लिए प्रेरक ही हुए, क्योंकि ऐसे लोग ही मेरी फिल्में देखने जाएंगे। मेरी पहली फिल्म ही युवाओं को मोटिवेट करने वाली थी।

हिमत महिलाओं की साथी

हर महिला की असली साथी उसकी हिमत ही होती है। साथ ही घरवालों का सपोर्ट भी बहुत जरूरी है। मेरे पति ने मुझे बहुत सपोर्ट किया है और उनके सहयोग के कारण ही मैं इतने अच्छे से काम कर पाती हूं।

छत्तीसगढ़ी फिल्में अब बदलाव चाहती हैं

अब तक छत्तीसगढ़ में गांव का लड़का, महिला और लड़की के इर्द गिर्द ही फिल्में बनती रही हैं, लेकिन हमारा यह प्रदेश बहुत सुंदर और प्राकृतिक संसाधनों से भरा है तो इन पर अब फिल्में बनने लगी हैं।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button