3 मार्च को खुलेगा सौगातों का पिटारा, 1 लाख 60 हजार करोड़ से अधिक का होगा राज्य बजट

साय सरकार का मुख्य बजट वित्तीय वर्ष 2025-26 एक लाख 60 हजार करोड़ रुपए से अधिक का होगा। वित्त मंत्री ओपी चौधरी 3 मार्च को बजट करेंगे। इस दौरान वे मुख्य बजट में कई नई योजनाओं के साथ- साथ कई घोषणाएं भी करेंगे। बता दें कि वित्त विभाग ने बजट प्रस्ताव तैयार करने के पहले विभागों से पिछली बार से इस बार 8 प्रतिशत ग्रोथ करते हुए प्रस्ताव देने को कहा था।
इस लिहाज से इस बार मुख्य बजट एक लाख 60 हजार करोड़ रुपए से अधिक का होगा। इसकी थोड़ी से जानकारी भी भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने विधानसभा में तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान दी थी। उन्होंने कहा था कि तृतीय अनुपूरक बहुत ही बढ़िया है। इससे बढ़िया मुख्य बजट भी क्योंकि इस बार का बजट एक लाख 60 हजार करोड़ से अधिक का आने वाला है। बता दें कि पिछला मुख्य बजट एक लाख 47 हजार करोड़ रुपए का था।
बता दें कि वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि प्रदेश का मुख्य बजट हर वर्ग के लिए अच्छा होगा। राज्य के आर्थिक विकास की गति को तेज किया जा सके, इस लेकर कार्य जारी है। रीफॉर्म और गुड गर्वर्नेंस पर सरकार का विशेष फोकस रहेगा।
पंचायत व नगरीय निकाय के लिए ज्यादा हो सकती हैं घोषणाएं
मुख्य बजट में वित्त मंत्री द्वारा पंचायत और नगरीय निकायों में विकास कार्यों के साथ नई योजनाओं की ज्यादा घोषणा कर सकते हैं। निकाय और पंचायत चुनाव में भी भाजपा को जनता ने प्रचंड जीत दिलाई है। इसलिए अब सरकार पर दबाव भी है कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए ज्यादा-ज्यादा से योजनाएं और घोषणाएं की जानी हैं। इसके अलावा आदिवासी वर्गों के लिए बजट में कुछ प्रावधान किए जा सकते हैं।