अजब-गजब परिणाम: चुनाव में कम वोट के बाद भी घोषित कर दिया सरपंच, जानें कैसे

बैकुंठपुर. एमसीबी जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में अजब-गजब परिणाम घोषित कर दिया गया है। भरतपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत ओहनिया में सरपंच चुनाव में कम वोट पाने वाले प्रत्याशी को विजयी घोषित कर बकायदा सर्टिफिकेट दिया गया है। मामले में अधिक वोट पाने वाले प्रत्याशी ने शिकायत कर कार्रवाई की मांग रखी है।

जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 तृतीय चरण में 23 फरवरी को भरतपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत में वोट डाले गए थे। जिसका 25 फरवरी को ब्लॉक मुयालय में अधिकृत रूप से परिणाम घोषित किए गए हैं। ग्राम पंचायत ओहनिया में सरपंच पद के लिए कई प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े थे। वोटिंग के लिए दो मतदान केंद्र क्रमांक 137 शासकीय प्राथमिक शाला ओहनिया में कुल 380 वोट में से 348 सही पाए गए थे और क्रमांक 139 शासकीय प्राथमिक शाला पड़री में बनाए गए थे।

निर्धारित तिथि को मतदान कराने के बाद मतगणना कराई गई। सरपंच प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह को कुल 138 वोट और जयकरण सिंह को 85 वोट मिले थे। जिसका एजेंटों को प्राधिकृत अधिकारी(पीठासीन अधिकारी) की सील लगी हस्ताक्षरयुक्त गणना पत्रक की कॉपी भी मिली है। लेकिन ब्लॉक मुयालय स्थित नवीन महाविद्यालय जनकपुर में सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा में उलटफेर कर दिया गया है।

चुनाव में 85 वोट पाने वाले जयकरण सिंह को सर्टिफिकेट देकर सरपंच घोषित कर दिया गया है। जबकि अधिक 138 वोट पाने वाले जगत बहादुर सिंह को विजयी घोषित नहीं किया गया है। मामले में गड़बड़ी कर सरपंच निर्वाचित करने का आरोप लगाकर शिकायत सौंपी गई है।

शीर्ष दो प्रत्याशी आउट, थर्ड प्रत्याशी निर्वाचित

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बनाए गए दो मतदान केंद्र में सबसे अधिक 138 वोट पाने वाले जगत बहादुर सिंह और 96 वोट हासिल कर सेकंड पोजिशन आने वाले धनसूराम बैगा को आउट कर दिया गया है। रिटर्निंग ऑफिसर भरतपुर जनपद की लापरवाही के कारण 85 वोट पाने वाले प्रत्याशी जयकरण सिंह सरपंच पद के लिए विजयी घोषित किया गया है। साथ ही प्रमाण पत्र देकर जनपद के सारे रेकॉर्ड में ग्राम पंचायत ओहनिया के निर्वाचित सरपंच जयकरण सिंह के नाम उल्लेख कर दिया गया है।

रिटर्निंग ऑफिसर पंचायत भरतपुर से मामले को लेकर बात हुई है। उसने जानकारी दी, कि पोलिंग बूथ में एजेंटों को गलत गणना पत्रक दिया गया था। जिसके नाम से सर्टिफिकेट जारी हुआ है। वही सरपंच निर्वाचित हुए हैं। जयकरण सिंह को 130 वोट और जगत बहादुर सिंह को 93 वोट मिले हैं।

प्रवीण भगत, अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) भरतपुर

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button