नक्सलियों ने स्वीकारा, 60 महिला नक्सली मारी गईं, प्रेस नोट जारी कर लगाए ये गंभीर आरोप

नक्सलियों की दक्षिण सब ज़ोनल ब्यूरो के अंतर्गत आने वाले क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन ने गुरुवार को एक प्रेस नोट जारी करते हुए महिला दिवस मनाने का आह्वान किया है। मनिला के हवाले से कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को संघर्षरत दिवस के रूप में मनाया जाए। नक्सलियों ने इस प्रेस नोट में बस्तर के अबूझमाड़ में सैनिक ठिकाना बनाकर माड़ आदिवासी अस्तित्व को ख़त्म करने का आरोप लगाया है।

साथ ही कहा है कि एक वर्ष में मारे गए 3 सौ नक्सलियों में 60 महिला नक्सली थीं। कहा गया कि बस्तर की आदिवासी महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है। इसका विरोध किया जाए। लगातार हो रहे हमलों की वजह से बस्तर की आदिवासी महिलाओं का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। नक्सलियों ने फोर्स पर ग्रामीण महिलाओं की हत्या का आरोप भी लगाया है। महिला दिवस के दौरान नक्सलियों ने बस्तर में अबूझमाड़ में स्थापित हो रहे सेना के कैंप का पुरजोर विरोध करने की अपील की है। इसके अलावा फोर्स और सरकार पर और भी कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

सिपाही की हत्या में शामिल दो नक्सली गिरफ्तार

राजनांदगांव. नक्सल विरोधी अभियान के तहत गढ़चिरौली पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। 11 फरवरी को मुठभेड़ के दौरान सी-60 टीम के जवान की हत्या में शामिल दो हार्डकोर नक्सलियों केलू पांडु मडकम उर्फ डोलावा और रामा दोहे कोरचा उर्फ डुम्मी को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया है। इन पर 8 लाख का इनाम घोषित है। दोनों गिरफ्तार नक्सली कई घटनाओं में शामिल रहे हैं।

गढ़चिरौली पुलिस के अनुसार बुधवार को पुलिस व सीआरपीएफ की टीम भामरागढ़ उपमंडल की सीमा के अंतर्गत पीएस भामरागढ़ के अधिकार क्षेत्र में अरेवाड़ा के वन क्षेत्र में सर्चिंग में निकले थे। इस दौरान जंगल में दो लोग संदिग्ध नजर आए। सुरक्षा बलों में दोनों संदिग्धों को हिरासत में लिया। दोनों का पुलिस रिकॉर्ड में सूचीबद्ध कट्टर नक्सली हैं, वे हमले के इरादे से अरेवाड़ा वन क्षेत्र में दाखिल हुए थे।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button