तेरे मेरे सपने… ऐसे होंगे पूरे, पहली बार, वंदेभारत ट्रेन को महिला क्रू ने किया संचालित

नई दिल्ली. राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने विवाह से पूर्व परामर्श देने के लिए एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाया है। आयोग अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देश के नौ राज्यों में विवाह पूर्व परामर्श केंद्र ’तेरे मेरे सपने’ की शुरुआत कर रहा है। इस केंद्र का उद्देश्य युवकों और युवतियों को विवाह के पहले मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक रूप से तैयार करना है ताकि वे विवाह के प्रति अपने दृष्टिकोण को बेहतर ढंग से समझ सकें और मजबूत संबंधों की नींव रख सकें।
इसके जरिए युवाओं के वैवाहिक जीवन से जुड़ी सलाह दी जाएगी। एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने बताया कि नई पहल की शुरुआत राजस्थान व मध्यप्रदेश सहित नौ राज्यों में 21 केंद्र के साथ हो रही है।
सलाहकारों की हो चुकी ट्रेनिंग जिन नौ राज्यों में केंद्र खोले जाएंगे, उनमें राजस्थान (बीकानेर, उदयपुर), मध्य प्रदेश (भोपाल), महाराष्ट्र (नासिक, जालना, लातूर, गोरेगांव), हरियाणा (गुरुग्राम), ओडिशा, नई दिल्ली और केरल (तिरुवनंतपुरम) शामिल हैं। परामर्शदाताओं को नई दिल्ली में दो दिवसीय सम्मेलन में सिलेबस के साथ ट्रेनिंग दी गई है।
छह प्रेरक महिलाओं ने पीएम के हैंडल से की ‘मन की बात’
महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट की कमान छह उन महिलाओं ने संभाली जो खेल, खेती-किसानी से लेकर विज्ञान तक देश का मान बढ़ा रहीं हैं। इसमें राजस्थान में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने वालीं फ्रंटियर मार्केट की संस्थापक अजैता शाह व मध्य प्रदेश की इसरो में साइंटिस्ट शिल्पी सोनी भी शामिल रहीं। मोदी ने हाल में प्रसारित रेडियो कार्यक्रम ’मन की बात’ में कहा था कि इस बार महिला दिवस के दिन सोशल मीडिया अकाउंट को महिलाओं को सौंप देंगे और उन्होंने यह वादा पूरा भी किया। इस पहल के जरिए इन महिलाओं को अपने जीवन की प्रेरक कहानियों, उपलब्धियों और संघर्षों को पूरे देश के साथ साझा करने का अवसर मिला।