महापौर ने घोषित की MIC सदस्यों के नाम, इन चेहरों को मिला बड़ा मौका, देखें
नगर निगम में मेयर इन काउंसिल में किसे मौका मिलेगा। मेयर ने सस्पेंश खत्म कर दिया है। एमआईसी में 14 नामों पर मुहर लगी है। साथ ही जोन अध्यक्षोें की भी घोषणा हुई है…

बिलासपुर नगर निगम के महापौर पूजा विधानी ने मेयर इन काउंसिल का गठन कर दिया है। इसमें मेयर के लिए दावेदार रहे बंधू मौर्य और विजय ताम्रकार को भी स्थान दिया गया है। 14 एमआईसी मेंबर के साथ ही पहली बार मेयर की ओर से जोन अध्यक्ष भी घोषित किए गए हैं। ये सभी अपने अपने क्षेत्र में कार्यों पर नजर रखेंगे।
महापौर ने जारी की सूची
महापौर पूजा विधानी ने होली के दौरान ही एमआईसी सदस्यों की घोषणा कर सूची जारी कर दी। इसमें वरिष्ठता के साथ कार्य अनुभव को भी प्राथमिकता दी गई है। सभापति चयन के बाद एमआईसी गठन का इंतजार किया जा रहा था। इसके साथ ही अब निगम के कामकाज में गति आएगी। कार्यों की रूपरेखा तैयार कर स्वीकृति दिलाकर नए और अटके विकास कार्य शुरू हो सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि एमआईसी को महापौर का मंत्रिमंडल माना जाता है। मेयर इसके प्रमुख होते हैं। एमआईसी शहर विकास के कार्यों को स्वीकृति देकर निगम आयुक्त को भेजती है। निर्णयों के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी नगर निगम आयुक्त की रहती है।
होली के बाद होगी बैठक
एमआईसी के गठन में वरिष्ठता और अनुभव को ध्यान में रखा गया है ताकि शहर विकास सुचारु रूप से हो सके। होली के बाद 20 मार्च तक एमआईसी की बैठक रखी जाएगी। इसके बाद सामान्य सभा होगी। पार्टी द्वारा तय घोषणापत्र और शहर की जरूरत के अनुसार विकास कार्य कराए जाएंगे। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता रहे और समय से पूरे हों, इसके लिए पहली बार 8 जोन अध्यक्ष भी बनाए गए हैं। -पूजा विधानी, महापौर
ये हैं एमआईसी मेंबर
विभाग का नाम — प्रभारी सदस्य का नाम
जलकार्य विभाग — केशरी इंगोले
खाद्य लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग — श्याम कुमार साहू
नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग — तिलकराम साहू
लोक कर्म विभाग — बंधूलाल मौर्य
सामान्य प्रशासन एवं विधायी कार्य — प्रकाश यादव
संस्कृति, पर्यटन, मनोरंजन एवं विरासत — संजय यादव
संरक्षण विभाग
अग्निशमन, विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग — विजय ताम्रकार
राजस्व विभाग — रेखा पाण्डेय
महिला एवं बाल विकास विभाग सीमा — संजय सिंह
गरीबी उपशमन एवं समाज कल्याण विभाग — दिनेश देवांगन
वित्त, लेखा एवं अंकेक्षण विभाग — मोतीलाल गंगवानी
पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग — कुसुम महाबली कोशले
शिक्षा खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग — रुपाली गुप्ता
अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग — सुनीता जगत
ये बने जोन अध्यक्ष
जोन नं. 01 – दिलीप कोरी
जोन नं. 02 – विजय मरावी
जोन नं. 03 – मधुबाला टंडन
जोन नं. 04 – गणेश रजक
जोन नं. 05 – रंगा नादम
जोन नं. 06 – एम.श्रीनू
जोन नं. 07 – रेखा सूर्यवंशी
जोन नं. 08 – राजेश दूसेजा