SBI ने ATM ट्रांजैक्शन नियमों में किया बदलाव, अब ऐसे ग्राहकों को नहीं देना होगा चार्ज

मुंबई. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए एटीएम से निकासी के नियमों में बदलाव किया है। बैंक ने एटीएम ट्रांजैक्शन चार्जेस और एटीएम से फ्री निकासी करने की लिमिट को बढ़ा दिया है।

इस बदलाव के तहत, बैंक के सभी ग्राहक चाहे वे मेट्रो या नॉन-मेट्रो में रह रहे हों, उन्हें हर महीने एसबीआई के एटीएम पर 10 मुफ्त लेनदेन और अन्य बैंकों के एटीएम पर 5 मुफ्त लेनदेन करने का अधिकार होगा। अगर आपके बचत खाते में पैसा नहीं होने के कारण एटीएम लेनदेन फेल हो जाता है, तो 20 रुपए+जीएसटी जुर्माना देना होगा। वहीं 1 मई, 2025 से, एसबीआई ग्राहकों को अपनी नि:शुल्क मासिक सीमा पार करने के बाद एटीएम से प्रति लेनदेन पर 23 रुपए निकासी शुल्क देना होगा।

निकासी के नियम

सभी मेट्रो या नॉन-मेट्रो ग्राहक अब हर महीने एसबीआई एटीएम से 10 फ्री ट्रांजैक्शन और अन्य बैंकों के एटीएम से 5 फ्री ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

खाते में 25,000 रुपए से 50,000 रुपए के बीच एवरेज मंथली बैलेंस रखने वाले ग्राहकों को अन्य बैंक एटीएम पर 5 फ्री ट्रांजैक्शन मिलेंगे।

बैंक अकाउंट में एक लाख रुपए से ज्यादा का एवरेज मंथली बैलेंस रखने वालों को एसबीआई और अन्य बैंक के एटीएम, दोनों से अनलिमिटेड फ्री ट्रांजैक्शन मिलेंगे। यानी एटीएम से जितनी बार पैसे निकालें, उस पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।

एटीएम पर लगने वाले चार्ज में बदलाव

एसबीआई ने एटीएम पर लगने वाले चार्ज में भी बदलाव किया है। बैंक के अनुसार, अगर आप एक बार जब आप अपने फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन की लिमिट खत्म कर लेते हैं तो बैंक आपसे एसबीआई के एटीएम पर हर ट्रांजैक्शन पर 15 रुपए+ जीएसटी ​​वसूलेगा, चाहे आप कहीं भी हों। अगर आप दूसरे बैंकों के एटीएम का इस्तेमाल करते हैं, तो यह चार्ज 21 रुपए+ जीएसटी ​​होगा। बैलेंस इक्वायरी, मिनी स्टेटमेंट आदि सर्विस के लिए फ्री लिमिट के बाद एसबीआई एटीएम पर कोई शुल्क नहीं है। हालांकि, अगर आप अन्य बैंकों के एटीएम का इस्तेमाल करेंगे तो आपसे प्रति ट्रांजैक्शन 10 रुपए+जीएसटी लिया जाएगा।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button