बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, प्रदेश के 41 आईएएस अफसरों के तबादले, किसे कहां का कलेक्टर बनाया देखें..

राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों का तबादला किया है, जिनमें कई जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, 41 आईएएस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया गया है। इनमें से 11 जिलों के कलेक्टर को बदला गया है।

मंत्रालय में सौंपी गई जिम्मेदारी

राज्य शासन ने जिन जिलों के कलेक्टरों को हटाया है। उनमें से दो-तीन को छोड़ बाकी को मंत्रालय में विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं जो मंत्रालय में बड़े पदों पर थे, उनमें कुछ आईएएस को जिलों की कमान सौंपी गई है। इस इसके अलावा कुछ कलेक्टरों को एक विभाग के अन्य दो-तीन विभागों का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

किसे कहां का कलेक्टर बनाया देखें

संजय अग्रवाल बिलासपुर

दिव्या उमेश मिश्रा बालोद

इंद्रजीत चंद्रवाल केसीजी

कुंदन कुमार मुंगेली

नूपुर राशि पन्ना कोंडागांव

संजय कन्नौजे सारंगढ़- बिलाईगढ़

भगवान उईके गरियाबंद

मयंक चतुर्वेदी रायगढ़

कुणाल दुदावत दंतेवाड़ा

जन्मजेय मोहबे जांजगीर-चांपा

भूरे सर्वेश्वर नरेंद्र राजनांदगांव

टोपेश्वर वर्मा अध्यक्ष राजस्व मंडल बिलासपुर

जनक प्रसाद पाठक विशेष सचिव वन विभाग

शिखा राजपूत तिवारी आयुक्त

चिकित्सा शिक्षा साथ आयुक्त आयुष की अतिरिक्त जिम्मेदारी

डॉ. प्रियंका शुक्ला प्रबंध संचालक, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य

मिशन की अतिरिक्त जिम्मेदारी

किरण कौशल प्रबंध संचालक मार्कफेड साथ ही प्रबंध संचालक नागरिक आपूर्ति अति. प्रभार

अवनीश शरण आयुक्त नगर

तथा ग्राम निवेश के साथ आयुक्त गृह निर्माण मंडल

सुनील कुमार जैन आयुक्त बिलासपुर संभाग

केडी कुंजाम सदस्य राजस्व मंडल

कार्तिकेय गोयल संचालक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण साथ ही प्रबंध संचालक वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार

सारांश मित्तर आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसचित जाति विकास विभाग

पदुम सिंह एल्मा संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग

रमेश कुमार शर्मा विशेष सचिव गृह विभाग

धर्मेश कुमार साहू विशेष सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग

जितेंद्र कुमार शुक्ला मिशन संचालक जल जीवन मिशन

रिमिजियुस एक्का संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग

रजत बंसल संचालक भौमिकी तथा खनिकर्म साथ ही संचालक छग राज्य खनिज विकास निगम विशेष सचिव सुशासन एवं अभिसरण विभाग अतिरिक्त प्रभार

तारण प्रकाश सिन्हा आयुक्त, मनरेगा के साथ ही संचालक प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण

इफ्फत आरा अपर संभागीय आयुक्त रायपुर संभाग साथ ही अपर संभागीय आयुक्त दुर्ग संभाग का अतिरिक्त प्रभार

जगदीश सोनकर प्रबंध संचालक अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास के साथ संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्था का अतिरिक्त प्रभार

डॉ. संतोष कुमार देवांगन – आयुक्त उच्च शिक्षा के साथ प्रबंध संचालक राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान का अतिरिक्त प्रभार

ऋतुराज रघुवंशी संचालक लोक शिक्षण साथ ही संचालक राज्य शैक्षणिक अनुसंधान परिषद मिशन संचालक राज्य साक्षरता मिशन का अतिरिक्त प्रभार

राहुल देव संचालक कृषि के साथ संयुक्त सचिव कृषि विभाग का अतिरिक्त प्रभार शेष @पेज 8

विजय दयाराम के संचालक तकनीकी शिक्षा, रोजगार एवं प्रशिक्षण के साथ ही मुख्य कार्यापालन अधिकारी छग राज्य कौशल विकास अभिकरण का अतिरिक्त प्रभार

दीपक कुमार अग्रवाल – नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन

अरविंद कुमार एक्का – संयुक्त सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के साथ ही संचालक मुद्रण एवं लेखन सामग्री

संतन देवी जांगड़े – संयुक्त सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग

सुखनाथ अहिरवार- सचिव छग राज्य निर्वाचन आयोग के साथ संयुक्त सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार

आकाश छिकारा – उप सचिव आवास एवं पर्यावरण विभाग के साथ सीईओ आरडीए

चंद्रकात वर्मा – संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं के साथ सीईओ छत्तीसगढ़ राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी का अतिरिक्त प्रभार

अजय कुमार अग्रवाल – प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विभाग निगम

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button