5th-8th Board Exam: 30 अप्रैल तक आ सकता है रिजल्ट, फेल होने वालों को मिलेगा मौका

5th-8th Board Exam: कक्षा 5वीं से 8वीं तक की केंद्रीयकृत बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच पूरी कर ली गई है। इसके बाद अप्रैल के आखिरी सप्ताह तक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद जो छात्र असफल होंगे, उन्हें दोबारा मौका दिया जाएगा। इसके लिए गर्मी की छुट्टियों के दौरान विशेष कक्षाएं लगाई जाएंगी। यानी इस बार शिक्षकों की गर्मी की छुट्टियां निरस्त हो सकती हैं।

5th-8th Board Exam: 1 मई से लगेगी एक्स्ट्रा क्लास

फेल छात्रों के लिए शिक्षक मई माह में एक्स्ट्रा क्लास लेंगे। सूत्रों के अनुसार, जल्द ही डीपीआई (निदेशालय लोक शिक्षण) जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में पत्र जारी कर सकता है। बता दें कि आमतौर पर 1 मई से स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां लग जाती हैं, लेकिन इस बार छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया जा रहा है। शिक्षकों में इसे लेकर हलचल है। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल तिवारी ने बताया कि संभावित 30 अप्रैल तक परिणाम जारी करने की तैयारी है। मई में फेल हुए छात्रों की एक्स्ट्रा क्लास ली जाएगी।

नवरात्र के चलते बढ़ाई गई मूल्यांकन की तारीख

शिक्षकों द्वारा नवरात्र के चलते मूल्यांकन की तारीख बढ़ाने की मांग विभाग में की गई थी। जिसके कारण नवरात्र के अष्टमी और नवमी को देखते हुए पांचवीं का 30 मार्च से और आठवीं का 4 अप्रैल से शुरू होने वाले मूल्यांकन कार्य को आगे बढ़ाकर 7 अप्रैल कर दिया गया। मूल्यांकन 15 अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। इसके बाद 28 अप्रैल तक विकासखंड शिक्षा कार्यालयों के माध्यम से अंकसूची स्कूलों को प्रेषित करनी होगी। साथ ही स्कूलों द्वारा 30 अप्रैल तक परिणाम घोषित किए जाएंगे।

हर विषय के लिए 6 विषय विशेषज्ञ

जानकारी के अनुसार, पांचवीं के 4 विषय और 8वीं के 6 विषय हैं। सभी विषय के लिए सभी मूल्यांकन केंद्रों में लगभग 6 मूल्यांकनकर्ता तय किए गए हैं। इसके लिए सभी ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर ने मूल्यांकनकर्ताओं को जानकारी भी भेज दी गई है। जिले में 24 सेंटर हैं और दोनों कक्षाओं के मिलाकर 10 सब्जेक्ट हैं। साथ ही हर विषय के लगभग 6 एक्सपर्ट होंगे यानी के लगभग 1440 मूल्यांकनकर्ता उत्तरपुस्तिकाओं की जांच करेंगे।

अनुत्तीर्ण भी बैठ सकेंगे पूरक परीक्षा में

जानकारी के अनुसार, जो छात्र परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो जाएंगे, उन्हें भी पूरक परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। उसके बाद शिक्षकों द्वारा छात्रों की तैयारी भी करवाई जाएगी। 1 जून को पूरक परीक्षा होगी। यदि पूरक में भी कोई छात्र फेल हो जाते हैं तो उसे भी कक्षोन्नति दे दी जाएगी।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button