Gold Price: सोने की कीमत 1 लाख रुपए पार, सिर पटक रहे खरीदार

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को सोना उच्चतम मूल्य पर पहुंच गया। शादी के सीजन के कारण खरीदार मुश्किल में नजर आ रहे हैं। एक तरह से कस्टमर के सामने बाजार में सिर पटकने जैसे हालात बन गए हैं।

छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के महासचिव प्रकाश गोेलछा ने बताया कि बाजार में सोना एक लाख तीन सौ रुपए के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। सोने के दाम में लगभग दो हजार और चांदी में पांच सौ रुपए की बढ़ोतरी हुई। रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि चीन द्वारा व्यापार समझौते वाले देशों, जो अमरीका की ओर रुख कर रहे हैं उन्हें टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी दी गई है।

जिससे सोने के दाम में उछाल आया। वैश्विक बाजार में व्यापार तनाव एवं डॉलर लगातार कम होने के कारण सोना के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। यदि चीन और अमरीका में व्यापार समझौता नहीं हुआ तो सोने के भाव में और तेजी की संभावना जताई जा रही है।

प्रकाश गोलछा ने बताया कि 12 अप्रैल शनिवार को सोने का भाव प्रति दस ग्राम 96750 रुपए था वहीं चांदी का भाव 97000 रुपए प्रति किलो था। 5 अप्रैल को सोने की कीमत प्रति दस ग्राम 91575 रुपए थी और चांदी 90500 रुपए थी। इन 17 दिनों में ही सोने में लगभग 9 हजार और चांदी में लगभग 7 हजार रुपए की बढ़ातरी हुई है।

छोटे आइटम भी महंगे

उन्होंने बताया कि सोने-चांदी के भाव से बाजार में खरीदारी में फर्क पड़ता है। अभी शादी के सीजन के कारण बाजार में खरीदारी हो रही लेकिन कस्टमर को अपने बजट के अनुसार खरीदारी करनी पड़ रही है। छोटे आइटम भी महंगे हो गए हैं, लेकिन जिसकी जरूरत होती है वो लेना पड़ता है। सामान्य कस्टमर भी बढते भाव से प्रभावित हुए हैं।

सोने-चांदी की कीमत

सोना 1,00,300 रु. प्रति 10 ग्राम

चांदी 98,900 रुपए प्रति किलो

सोना 22 कैरेट 92300 रुपए

सोना 20 कैरेट 84250 रुपए

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button