पूछा हिंदू हो… हा बोलते ही 28 सैलानियों को आतंकियों ने गोलियों से भून डाला, देश में आक्रोश

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन इलाके में मंगलवार को उस समय कोहराम मच गया, जब आतंकियों ने एक रिसोर्ट के पास अचानक पर्यटकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। मृतकों में दो विदेशी और दो स्थानीय नागरिक शामिल हैं। आतंकी पर्यटकों से धर्म पूछकर गोली मारते रहे। यह हमला ऐसे समय हुआ है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की यात्रा पर थे और अमरीका के उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस भारत की यात्रा पर हैं।
हमले के बाद मोदी ने जेद्दा की यात्रा स्थगित कर भारत लौटने का फैसला किया है। उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात की और घटनास्थल पर पहुंचने और सभी उचित कदम उठाने को कहा। शाह ने दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग में हालात की समीक्षा की और कहा कि पर्यटकों पर आतंकी हमले से दुखी हूं। हम दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देंगे। इस कायराना हरकत के बाद स्थानीय निवासियों में भी आतंकियों के प्रति गहरी नाराजगी देखी गई।

इस आतंकियों के हमले में कोच्चि में तैनात नौसेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (26 वर्ष), हैदराबाद में नियुक्त बिहार के आईबी के अधिकारी मनीष रंजन, छत्तीसगढ़ के व्यापारी दिनेश मिरानिया भी मारे गए। अधिकारियों ने कहा कि लेफ्टिनेंट नरवाल हरियाणा के मूल निवासी थे और 16 अप्रैल को उनकी शादी हुई थी और वह हनीमून मनाने गए। एक चश्मदीद महिला ने बताया कि हमला उस समय हुआ, जब वह अपने पति के साथ भेलपूरी खा रही थी। एक आतंकी पास और पूछा- तुम्हारा धर्म क्या है? जवाब का इंतजार किए बगैर उसने उसके पति के सिर में गोली मार दी।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मृतकों की सही संख्या का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने एक्स पर लिखा, यह हमला हाल के वर्षों में आम लोगों पर हुए किसी भी हमले से कहीं बड़ा है। बैसरन में सिर्फ पैदल या टट्टुओं से पहुंचा जा सकता है। इस स्थान को हरे-भरे घास के मैदानों के कारण मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है। आतंकी पहाड़ से बैसरन घाटी में उतरे और पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। एक वीडियो में खून से लथपथ कई लोग जमीन पर बेसुध पड़े दिखाई दे रहे हैं। एक महिला पर्यटक रोते हुए अपने परिजनों की तलाश कर रही थी। पर्यटकों ने बताया कि आतंकी सेना और पुलिस की वर्दी में थे। इस कारण किसी को भी उन पर शक नहीं हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि घायलों को निकालने के लिए हेलिकॉप्टर भेजा गया। कुछ घायलों को स्थानीय लोग खच्चरों पर लादकर घास के मैदानों से नीचे लाए। पहलगाम अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि 12 घायल पर्यटकों को भर्ती कराया गया है। सभी की हालत स्थिर है। सेना, सीआरपीएफ और पुलिस बैसरन पहुंच गई। हमलावरों की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया गया है। सुरक्षा बलों को सभी दिशाओं में तैनात कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि दोपहर तक पर्यटकों से भरा रहा पहलगाम रिसॉर्ट हमले के बाद सुनसान हो गया।