chhattisgarh board results 2025: इस सप्ताह जारी हो सकते है दसवीं और बारहवीं के परिणाम

छत्तीसगढ़ बोर्ड की दसवीं और बारहवीं परीक्षा के नतीजे इसी सप्ताह जारी होने की संभावना है. इस साल बोर्ड एग्जाम में 5.71 लाख छात्र शामिल हुए थे. परीक्षाएं मार्च में आयोजित की गई थीं और मूल्यांकन कार्य भी मार्च में ही पूरा किया गया था.

17 अप्रैल तक सभी कॉपियों की जांच पूरी कर ली गई थी और अब रिजल्ट तैयार है. पिछले वर्ष दसवीं का रिजल्ट 75.61% और बारहवीं का 80.74% था. इस बार भी मेरिट लिस्ट पहले चरण की परीक्षा के आधार पर बनाई जाएगी. टॉप 10 की अस्थाई मेरिट लिस्ट भी इसी के साथ जारी होगी, जिसमें नामित छात्र फाइनल लिस्ट में भी बने रहेंगे.