CG Board Result: 10वीं बोर्ड में किस जिले के छात्रों ने मारी बाजी, देखिए कौन रहा सबसे पीछे

छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने की ओर से जारी 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम में रायपुर के विद्यार्थियों का प्रदर्शन अन्य जिलों की अपेक्षा फीका रहा। सत्र 2024-25 में 10वीं की परीक्षा में रायपुर जिले के मात्र 66.24 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे। जबकि, दंतेवाड़ा और जशपुर जिलों का परिणाम शानदार रहा। दंतेवाड़ा मेें 10वीं की परीक्षा में 94.45 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की। हालांकि, दंतेवाड़ा में मात्र 2168 छात्र ही परीक्षा में शामिल हुए। वहीं, जशपुर के 94.22 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए।
बिलासपुर संभाग के जीपीएम जिला में 10वीं का परिणाम सबसे कम रहा। जीपीएम में मात्र 61.50 फीसदी छात्र ही उत्तीर्ण हुए। बस्तर संभाग के सभी जिलों का परिणाम परिणाम 80 फीसदी से ज्यादा रहा। वहीं, रायपुर संभाग में केवल बलौदाबाजार और गरियाबंद जिले का परिणाम 80 फीसदी से ऊपर क्रमश: 81.69 व 80.70 फीसदी रहा। राजनांदगांव में 68.76 फीसदी बच्चे उत्तीर्ण रहे। किसी भी जिले का परिणाम शत-प्रतिशत नहीं रहा। ओवरऑल 10वीं की परीक्षा में प्रदेशभर के 323094 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया और 76.53 फीसदी बच्चों ने सफलता हासिल की है।
टॉप-10 में जशपुर व रायपुर के छात्र आगे
रायपुर जिला का परिणाम भले ही 66.24 फीसदी आया हो, लेकिन टॉप-10 में रायपुर और जशपुर जिला के परिक्षार्थी ही आगे रहे। रायपुर और जशपुर के 14-14 विद्यार्थी टॉप-10 की सूची में जगह बनाने में कामयाब रहे। 10वीं में विभिन्न जिलों के 85 छात्रों ने टॉप-10 में जगह बनाई है। इसमें कांकेर के 6, बलौदाबाजार के 3, बालोद के 5, रायगढ़ के 4, बेमेतरा के 4, कबीरधाम के 3, सक्ती के 6, धमतरी के 2, दुर्ग के 5, महासमुंद के 2, सुकमा के 1, बिलासपुर के 2, जांजगीर के 3, कोरबा के 3, मुंगेली के 2, दंतेवाड़ा के 1, सरगुजाके 3, नारायपुर के 1, एमसीबी के 1 परीक्षार्थी का नाम टॉप-10 की सूची में शामिल है।
प्रमुख जिलों का ऐसा रहा परिणाम
रायपुर- 27633 छात्र शामिल, परिणाम घोषित-27605
प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण 9917
द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण 7473
तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण 897
कुल उत्तीर्ण 18288
उत्तीर्ण का प्रतिशत 66.24
बिलासपुर- 22458 छात्र शामिल, परिणाम घोषित-22377
प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण 8098
द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण 7956
तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण 863
कुल उत्तीर्ण 16918
उत्तीर्ण का प्रतिशत 75.60
राजनांदगांव- 12249 छात्र शामिल, परिणाम घोषित-12172
प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण 3908
द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण 3910
तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण 551
कुल उत्तीर्ण 8370
उत्तीर्ण का प्रतिशत 68.76
दुर्ग- 16742 छात्र शामिल, परिणाम घोषित-16683
प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण 6821
द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण 4647
तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण 467
कुल उत्तीर्ण 11935
उत्तीर्ण का प्रतिशत 71.53
ब्रस्तर- 8544 छात्र शामिल, परिणाम घोषित-8499
प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण 3677
द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण 3545
तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण 237
कुल उत्तीर्ण 7549
उत्तीर्ण का प्रतिशत 88.82
सरगुजा- 9258 छात्र शामिल, परिणाम घोषित-9192
प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण 4366
द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण 3452
तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण 233
कुल उत्तीर्ण 8051
उत्तीर्ण का प्रतिशत 87.58
रायगढ़- 12363 छात्र शामिल, परिणाम घोषित-12213
प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण 5060
द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण 4061
तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण 483
कुल उत्तीर्ण 9604
उत्तीर्ण का प्रतिशत 78.63
जशपुर- 10817 छात्र शामिल, परिणाम घोषित-10732
प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण 7024
द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण 2982
तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण 106
कुल उत्तीर्ण 10112
उत्तीर्ण का प्रतिशत 94.22
कोरबा- 12973 छात्र शामिल, परिणाम घोषित-12922
प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण 4702
द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण 4501
तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण 423
कुल उत्तीर्ण 9626
उत्तीर्ण का प्रतिशत 74.49