Advertisement Here

कांग्रेस नेता अय्यर के बयान में पाकिस्तानी-प्रेम की झलक​, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बोला हमला, कही ये बात

लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता सैम पैत्रोदा के बयान के बाद अभी मणिशंकर अय्यर के बयान ने कांग्रेस की मुसीबत बढ़ा दी है। इसे लेकर भाजपा हमलावार हो गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान को सम्मान देने वाले बयान की निंदा की है। देव ने कहा, अय्यर का यह पाकिस्तान-प्रेम कोई पहली बार जगजाहिर नहीं हुआ है। इससे पहले सन 2018 में अय्यर ने अपने एक बयान में कहा था कि उन्हें कश्मीर पर पाकिस्तान की नीति पर फख्र है।

कांग्रेस ने साधी चुप्पी : मणिशंकर अय्यर के बयान से कांग्रेस पार्टी ने पूरी तरह से किनारा कर लिया है। कांग्रेस के लगभग सभी वरिष्ठ नेता इसे मुद्दे पर बयान देने से बच रहे हैं। सोशल मीडिया में अय्यर के पक्ष में अभी तक किसी भी नेता ने कोई पोस्ट नहीं की है।

देव ने कसा तंज कहा- ये रिश्ता क्या कहलाता है

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष देव ने कहा, अय्यर को जरा आज के पाकिस्तान की दयनीय दशा पर नजर डाल लेना चाहिए, जो कश्मीर में धारा 370 के खात्मे के बाद चूं तक नहीं कर पाया और कश्मीर मांगते-मांगते अब आटे की भीख मांगने के लिए मजबूर हो चला है। देव ने सवाल किया कि आखिर कांग्रेस नेताओं को पाकिस्तान से और पाकिस्तान को कांग्रेस से इतना प्रेम क्यों है? आखिर यह रिश्ता क्या कहलाता है? भारत में अय्यर जैसे कांग्रेसी नेता पाकिस्तान से सम्मान से पेश आने की बातें कर रहे हैं और उधर पाकिस्तान में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पक्ष में कसीदे पढ़े जा रहे हैं। पाकिस्तान चाह रहा है कि किसी तरह कांग्रेस-इंडी गठबंधन की कमजोर सरकार भारत में बने, ताकि पाकिस्तान अपनी ठप पड़ चुकी आतंकवाद की फैक्ट्री फिर से चला सके।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button